ETV Bharat / state

पटना रेलवे स्टेशन के पास से चार महिला सेक्स वर्कर और दो दलाल गिरफ्तार - Patna Crime News

पटना रेलवे स्टेशन परिसर के पास से चार महिला सेक्स वर्कर को गिरफ्तार (Four Sex Workers Arrested In Patna) किया गया. पुलिस ने दो दलालों को भी दबोचा है.

पटना में चार सेक्स वर्कर गिरफ्तार
पटना में चार सेक्स वर्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 5:57 PM IST

पटना: राजधानी के पटना रेलवे स्टेशन (Patna Railway Station) के पास से छापा माकर जिस्मफरोशी के धंधा में लिप्त चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान दो दलाल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. गिरफ्तार सेक्स वर्करों के पास से एक झोला आपत्तिजनक सामग्री और कुछ रुपये मिले हैं. कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि ये लोग यात्रियों को जाल में फंसाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हटते थे.

यह भी पढ़ें: सिवान में सेक्स रैकेट का खुलासा: गोरखपुर से लाई जातीं थी लड़कियां, अफसर भी लगाते थे हाजिरी

जेल भेज जाएंगे गिरफ्तार आरोपी: पुलिस गिरफ्तार महिला और पुरुष दलालों को न्यायिक कार्रवाई के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. कोतवाली थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन और उसके आसपास के क्षेत्रों के सेक्स रैकेट में शामिल 40 महिला और दलालों का मायाजाल है. जिसे खत्म करने के लिए निरंतर कार्रवाई की जाएगी. इन दिनों पटना जंक्शन उतरने वाले यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना भी बढ़ गयी थी. जिसमें इन लोगों का भी हाथ हो सकता है.

"गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर पटना रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की गयी थी. रेड के क्रम में चार महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया, जो देह व्यापार के धंधे से लिप्त हैं. आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी"- संजीत कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: बोधगया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, शहर के कई सफेदपोश और डॉक्टर धंधे में शामिल

शाम होते ही सेक्स रैकेट सक्रिय: पटना जंक्शन पर शाम होते ही सैक्स रैकेट सक्रिय हो जाते हैं. इसको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने एक किराये के मकान में सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. अब पटना जंक्शन के पास से सेक्स वर्करों को गिरफ्तार किया गया.

पटना: राजधानी के पटना रेलवे स्टेशन (Patna Railway Station) के पास से छापा माकर जिस्मफरोशी के धंधा में लिप्त चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान दो दलाल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. गिरफ्तार सेक्स वर्करों के पास से एक झोला आपत्तिजनक सामग्री और कुछ रुपये मिले हैं. कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि ये लोग यात्रियों को जाल में फंसाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हटते थे.

यह भी पढ़ें: सिवान में सेक्स रैकेट का खुलासा: गोरखपुर से लाई जातीं थी लड़कियां, अफसर भी लगाते थे हाजिरी

जेल भेज जाएंगे गिरफ्तार आरोपी: पुलिस गिरफ्तार महिला और पुरुष दलालों को न्यायिक कार्रवाई के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. कोतवाली थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन और उसके आसपास के क्षेत्रों के सेक्स रैकेट में शामिल 40 महिला और दलालों का मायाजाल है. जिसे खत्म करने के लिए निरंतर कार्रवाई की जाएगी. इन दिनों पटना जंक्शन उतरने वाले यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना भी बढ़ गयी थी. जिसमें इन लोगों का भी हाथ हो सकता है.

"गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर पटना रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की गयी थी. रेड के क्रम में चार महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया, जो देह व्यापार के धंधे से लिप्त हैं. आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी"- संजीत कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: बोधगया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, शहर के कई सफेदपोश और डॉक्टर धंधे में शामिल

शाम होते ही सेक्स रैकेट सक्रिय: पटना जंक्शन पर शाम होते ही सैक्स रैकेट सक्रिय हो जाते हैं. इसको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने एक किराये के मकान में सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. अब पटना जंक्शन के पास से सेक्स वर्करों को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.