पटना: आरा गोलंबर के पास पुलिस चेकिंग के दौरान एक ऑटो पलट गया. इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज करवाकर घर भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ऑटो को अपने कब्जे में ले ली है.
इसे भी पढ़ें: नालंदा: ऑटो पलटने से एक महिला की मौत, 7 घायल
चार लोग घायल
बता दें कि लॉकडाउन को लेकर आरा गोलंबर के पास यातायात पुलिस चेकिंग अभियान लगाकर जांच-पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान दानापुर से ऑटो पर यात्रियों को सवार कर मनेर जा रहा था. जैसे ही ऑटो चालक आरा गोलंबर के पास पहुंचा तो पुलिस ने लाठी लेकर खदेड़ना शुरू कर दिया. चालक ऑटो घुमाने के दौरान गाड़ी का संतुलन खो दिया. जिससे ऑटो पलट गया.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में सड़क हादसा, बेकाबू ऑटो पलटा, एक की मौत पांच घायल
घायलों की गई पहचान
ऑटो चालक की पहचान भट्ठापर निवासी बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. वहीं यात्रियों की पहचान बजीतपुर सोनू कुमार, सुमित्रा देवी ब्यापुर निवासी समेत एक अन्य जख्मी हो गए है.
लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान भागने के क्रम में ऑटो चालक ने गाड़ी को पलटी मार दिया. जिससे चालक समेत चार लोग जख्मी हो गये है. -अमरनाथ चौहान, यातायात थानाध्यक्ष