ETV Bharat / state

मसौढी अनुमंडल में 4 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, आंकड़ा 1,122

मसौढ़ी में आज 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 548 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. बता दें कि लोग गांव-गांव जाकर जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

पॉजिटिव
पॉजिटिव
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:58 PM IST

पटना: कोरोना का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को मसौढ़ी अनुमंडल में 4 मरीज की पुष्टि हुई है. हालांकि लगातार युद्ध स्तर पर हो रहे टीकाकरण और कोविड जांच में नए संकमित मरीजों की संख्या कम दिख रही है. मसौढ़ी में अब तक 1,122 संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 548 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बेतिया: कोरोना पाॅजिटिव की पृष्टि नहीं, फिर भी कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार

गांव-गांव जाकर जांच की मांग
जिले में अब गांव-गांव में डोर-टू-डोर जाकर कोविड जांच और टीकाकरण करने की मांग की जा रही है. जिससे गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच और टीकाकरण हो सके. शुक्रवार को हुए मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में कोविड जांच की रिपोर्ट निम्न प्रकार है-

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज: अब चलंत वाहन से कोरोना की जांच, DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


मसौढ़ी प्रखंड-

आरटीपीसीआर50
एंटीजन178
टीकाकरण40
पॉजिटिव01

धनरूआ प्रखंड-

आरटीपीसीआर 26
एंटीजन 132
टीकाकरण 139
पॉजिटिव 01

पुनपुन प्रखंड-

आरटीपीसीआर 36
एंटीजन 114
टीकाकरण 39
पॉजिटिव 00

अनुमंडलीय अस्पताल-

आरटीपीसीआर 67
एंटीजन 14
टीकाकरण 30
पॉजिटिव 02

पटना: कोरोना का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को मसौढ़ी अनुमंडल में 4 मरीज की पुष्टि हुई है. हालांकि लगातार युद्ध स्तर पर हो रहे टीकाकरण और कोविड जांच में नए संकमित मरीजों की संख्या कम दिख रही है. मसौढ़ी में अब तक 1,122 संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 548 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बेतिया: कोरोना पाॅजिटिव की पृष्टि नहीं, फिर भी कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार

गांव-गांव जाकर जांच की मांग
जिले में अब गांव-गांव में डोर-टू-डोर जाकर कोविड जांच और टीकाकरण करने की मांग की जा रही है. जिससे गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच और टीकाकरण हो सके. शुक्रवार को हुए मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में कोविड जांच की रिपोर्ट निम्न प्रकार है-

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज: अब चलंत वाहन से कोरोना की जांच, DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


मसौढ़ी प्रखंड-

आरटीपीसीआर50
एंटीजन178
टीकाकरण40
पॉजिटिव01

धनरूआ प्रखंड-

आरटीपीसीआर 26
एंटीजन 132
टीकाकरण 139
पॉजिटिव 01

पुनपुन प्रखंड-

आरटीपीसीआर 36
एंटीजन 114
टीकाकरण 39
पॉजिटिव 00

अनुमंडलीय अस्पताल-

आरटीपीसीआर 67
एंटीजन 14
टीकाकरण 30
पॉजिटिव 02
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.