कन्नौज/पटनाः यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब एक डबल डेकर बस जयपुर से बिहार जा रही थी. इसी दौरान कन्नौज में टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में 35 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए. मृतक बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
जयपुर से रवाना हुई थी बस
जानकारी के मुताबिक बुधवार को जयपुर से रवाना हुई बस का देर रात 11 बजे कन्नौज के तिर्वा फगुहा भट्ठे के पास बस का टायर फट गया. चालक बस को जब तक नियंत्रित कर पाता तब तक बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. जिससे बस के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ेंः कैमूर: सामूहिक दुष्कर्म मामले में हंगामे के बाद 144 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
मरने वालों में दो महिलाएं शामिल
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम और रेस्क्यू टीम ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. क्रेन से बस को सीधा किया गया. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
4 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम
मृतक सीतामढ़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. जहां घायलों में चार को मृत घोषित कर दिया गया. 30-35 घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी पर डीएम और एसपी भी एक्सप्रेस-वे पहुंच गए. बता दें कि जयपुर में रहकर काम करने वाले बिहार के अलग-अलग जिलों के लोग इस बस से घर लौट रहे थे. इनमें ज्यादातर दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे.