पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन है. इससे यात्रियों की संख्या कम हो गई है. लिहाजा भारतीय रेलवे ने 22 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें- सहरसा-सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द, बांद्रा टर्मिनस-बरौनी की स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार
1. 05203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा
2. 05204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
3. 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
4. 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
5. 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
6. 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
7. 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
8. 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
कुछ दिनों पहले भी ट्रेन का परिचालन रद्द
बताया जा रहा है कि यात्रियों की संख्या में कमी होने के कारण कुछ दिन पहले भी पूर्व मध्य रेल के 46 विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली डेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया था. अब फिर से 4 जोड़ी कम दूरी वाले ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.