ETV Bharat / state

Patna National Silk Expo: बुनकरो कि कला को पहचान दिलाने रैप पर उतरीं मॉडल्स, 3 दिन में 30 लाख की कमाई - पटना न्यूज

राजधानी पटना में चार दिवसीय नेशनल सिल्क एक्सपो का आयोजन किया गया है. इसके लिए फैशन रनवे पर खूबसूरत सिल्क की साड़ियों में मॉडल्स ने रैंप वॉक करके चार चांद लगा दिया. इस दौरान 20 प्रांतों के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न सिल्क की साड़ियों को प्रदर्शित किया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में चार दिवसीय नेशनल सिल्क एक्सपो
पटना में चार दिवसीय नेशनल सिल्क एक्सपो
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 8:47 AM IST

नेशनल सिल्क एक्सपो

पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में चल रहे चार दिवसीय नेशनल सिल्क एक्सपो में रविवार को फैशन रनवे का आयोजन किया गया. नेशनल सिल्क एक्सपो की शुरुआत 1 सितंबर से हुई है और आज अंतिम दिन है. तीन दिनों में यह एक्सपो ने 30 लाख रुपए की कमाई की है. आज तीसरे दिन रविवार को इस शो में मॉडल्स ने 20 प्रांतों के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न सिल्क की साड़ियों को प्रदर्शित किया. सिल्क एक्सपो हरतालिका तीज को लेकर के लगाया गया है.

पढ़ें-पटना: तारामंडल में नेशनल सिल्क एक्सपो का आयोजन, देशभर से आए कारीगरों ने लगाई प्रदर्शनी

हरतालिका तीज को लेकर उमड़ी भीड़: महिला ग्राहक ने कहा कि यहां तरह-तरह के डिजाइन के साथ अच्छी क्वालिटी की साड़ी, सूट और कपड़े हैं. पर्व त्यौहार अब नजदीक आना शुरू हो गया है जिसको लेकर के खरीदारी की जा रही है. एक जगह पर कई राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार कपड़े का काउंटर लगाया गया है, जिससे कि अलग-अलग दुकान में खरीदारी करने की झंझट नहीं है.

"अलग-अलग डिजाइन का अलग-अलग रेट है, जो लोग खरीदारी कर रहे हैं अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. सिल्क एक्सपो हरतालिका तीज को लेकर भी महिलाएं खरीदारी करने आ रही हैं."-ग्राहक

150 से ज्यादा बुनकर और डिजाइनर शामिल: बता दें की इस नेशनल सिल्क एक्सपो में 60 काउंटर लगाए गए हैं. जिसमें देश भर से 150 से भी ज्यादा बुनकर और डिजाइनर शामिल हुए हैं. जिसमें सिल्क, कॉटन साड़ी, कुर्ती, फैशन ज्वैलरी, डिजाइनर ड्रेस, ड्रेस मटेरियल, सहित अन्य उत्पादों के लेटेस्ट वैरायटी और डिजाइन लगाए गए हैं. जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है.

40 प्रतिशत तक की छूट: आज एकस्पो का अंतिम दिन है उम्मीद लगाई जा रही है की नेशनल सिल्क एक्सपो में राजधानी वासी पहुंचकर जमकर खरीदारी करेंगे. ग्राहकों को इस चार दिवसीय नेशनल सिल्क एक्सपो में एक्सपो के प्रबंध निदेशक के तरफ से 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. सुबह 11:00 से लेकर रति 9:00 बजे तक ग्राहकों के लिए निशुल्क प्रवेश दिया गया है.

नेशनल सिल्क एक्सपो

पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में चल रहे चार दिवसीय नेशनल सिल्क एक्सपो में रविवार को फैशन रनवे का आयोजन किया गया. नेशनल सिल्क एक्सपो की शुरुआत 1 सितंबर से हुई है और आज अंतिम दिन है. तीन दिनों में यह एक्सपो ने 30 लाख रुपए की कमाई की है. आज तीसरे दिन रविवार को इस शो में मॉडल्स ने 20 प्रांतों के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न सिल्क की साड़ियों को प्रदर्शित किया. सिल्क एक्सपो हरतालिका तीज को लेकर के लगाया गया है.

पढ़ें-पटना: तारामंडल में नेशनल सिल्क एक्सपो का आयोजन, देशभर से आए कारीगरों ने लगाई प्रदर्शनी

हरतालिका तीज को लेकर उमड़ी भीड़: महिला ग्राहक ने कहा कि यहां तरह-तरह के डिजाइन के साथ अच्छी क्वालिटी की साड़ी, सूट और कपड़े हैं. पर्व त्यौहार अब नजदीक आना शुरू हो गया है जिसको लेकर के खरीदारी की जा रही है. एक जगह पर कई राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार कपड़े का काउंटर लगाया गया है, जिससे कि अलग-अलग दुकान में खरीदारी करने की झंझट नहीं है.

"अलग-अलग डिजाइन का अलग-अलग रेट है, जो लोग खरीदारी कर रहे हैं अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. सिल्क एक्सपो हरतालिका तीज को लेकर भी महिलाएं खरीदारी करने आ रही हैं."-ग्राहक

150 से ज्यादा बुनकर और डिजाइनर शामिल: बता दें की इस नेशनल सिल्क एक्सपो में 60 काउंटर लगाए गए हैं. जिसमें देश भर से 150 से भी ज्यादा बुनकर और डिजाइनर शामिल हुए हैं. जिसमें सिल्क, कॉटन साड़ी, कुर्ती, फैशन ज्वैलरी, डिजाइनर ड्रेस, ड्रेस मटेरियल, सहित अन्य उत्पादों के लेटेस्ट वैरायटी और डिजाइन लगाए गए हैं. जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है.

40 प्रतिशत तक की छूट: आज एकस्पो का अंतिम दिन है उम्मीद लगाई जा रही है की नेशनल सिल्क एक्सपो में राजधानी वासी पहुंचकर जमकर खरीदारी करेंगे. ग्राहकों को इस चार दिवसीय नेशनल सिल्क एक्सपो में एक्सपो के प्रबंध निदेशक के तरफ से 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. सुबह 11:00 से लेकर रति 9:00 बजे तक ग्राहकों के लिए निशुल्क प्रवेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.