पटना: मसौढ़ी पुलिस ने की कई घटनाओं में शामिल 4 शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है. शहर में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं के बाद गुप्त सूचना के आधार मसौढ़ी पुलिस ने शहर के एक मोहल्ले से सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ये सभी अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
3 देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सभी अपराधी बाइकर्स गैंग के सदस्य हैं. विगत दिनों शहर के ब्लॉक रोड में गिरफ्तार अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
इस मामले पर मसौढ़ी एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस को एक अपराधी के हाथ में देसी कट्टा लेकर घुमने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में सूचित जगह पर पहुंच कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 3 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. एसडीपीओ का कहना है कि गिरफ्तार सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों मे कई मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस इन सभी अपराधियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.