पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. हालांकि चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. फिर भी नेता अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में पार्टी को मजबूती देने के लिए दानापुर बीजेपी विधायक आशा सिन्हा और पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर क्षेत्र का दौरा किया.
इस दौरान रामकृपाल यादव और आशा सिन्हा ने दानापुर के डिफेंस कॉलानी, शाहपुर, रघुरामपुर, चन्दमारी, लोदीपुर में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. साथ ही सिकन्दरपुर बांध और एनएच के पास सड़क का शिलान्यास किया. ये सड़कें लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी.
बिहार में बह रही विकास की गंगा
इस मौके पर सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की ओर से राज्य को कई सौगात दिए गए हैं. राज्य में विकास की गंगा बह रही है. वहीं, मेरे संसदीय क्षेत्र और दानापुर विधायक आशा सिन्हा के क्षेत्र का विकास एक गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि सोमवार को जो शिलान्यास किया गया है, उसका काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.