ETV Bharat / state

28 को पार्टी की स्थापना दिवस मनाएंगे लोजपा के दो गुट, अपने-अपने नेताओं को तैयार रहने का निर्देश - केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस

बिहार में लोजपा के दो गुट हुए एक साल से ज्यादा हो गया. जिसमें एक गुट लोजपा (Lok Janshakti Party) और दूसरा रालोजपा (Rashtriya Lok Janshakti Party) है. अब दोनों गुट 28 नवंबर को पार्टी की 23वां स्थापना दिवस मनाएंगे. इसकी तैयारी को लेकर दोनों गुट के नेता जुट गए हैं.

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस व सांसद चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस व सांसद चिराग पासवान
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 2:17 PM IST

पटनाः 28 नवंबर को लोजपा का स्थापना दिवस (Foundation day of LJP) मनाया जाएगा. इसको लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं से तैयारी में जुट जाने का आदेश दे दिया है. इधर रालोजपा के नेता भी पार्टी की 23वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में जुट गए हैं. सांसद चिराग पासवान ने सभी जिले के जिलाध्यक्ष से पार्टी की 23वां स्थापना दिवस मनाने का निर्दश दियया है. रालोजपा का कार्टक्रम पटना के रविंद्र भवन में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जमुई में चिराग पासवान बने टीचर, बच्चों की समस्याओं पर डीएम को लगाया फोन

परफॉर्मेंस की होगी जांचः दरअसल, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) के निर्देश पर सभी जिला अध्यक्षों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. ग्रुप में स्थापना दिवस से जुड़े तस्लीर आएगी. चिराग पासवान तय करेंगे कि इनमें से सबसे अच्छा परफॉर्मेंस किस जिले का रहा है. दअरसल माना जा रहा है कि लोस व विस चुनाव के मद्देनजर जनशक्ति पार्टी तैयारियों में जुट गई है. चिराग देखना चाहते हैं कि जिन जिलाध्यक्षों के कंधे पर जिला का कार्यभार सौंपा गया है, उनमें इतनी काबिलियत है या नहीं है.

"28 नवम्बर 2000 को पार्टी की स्थापना स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने की थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता को हर्षोल्लास से पार्टी का स्थापना दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. इसकी तैयारी चल रही है. सभी जिलाध्यक्षों और जिले के कार्यकर्ताओं से अपने अपने जिले और प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस मनाने की अपील की है."-प्रोफेसर विनीत कुमार सिंह, प्रवक्ता, लोजपा रामविलास

रालोजपा भी मनाएगा स्थापना दिवसः इधर, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्नवण अग्रवाल ने टेलिफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि 28 नवंबर को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से पटना के रविंद्र भवन में रालोजा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष और सभी सांसद मौजूद रहेंगे. सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कार्यकर्ता व जिलाध्यक्ष बूथ स्तर पर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. स्थापना दिवस के दिन पशुपति पारस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूकेंगे.

"28 नवंबर को रालोजपा की ओर से पटना के रविंद्र भवन में 23वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. स्वर्गीय रामविलास पासवान का जो अधूरा सपना रह गया है. गरीबों वंचितों के लिए वह हमेशा लड़ाई लड़ते रहे हैं. उनकी इस लड़ाई को हम जनता और निचले तबके के पास लेकर जाएंगे." -श्नवण अग्रवाल, प्रवक्ता, रालोजपा

पटनाः 28 नवंबर को लोजपा का स्थापना दिवस (Foundation day of LJP) मनाया जाएगा. इसको लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं से तैयारी में जुट जाने का आदेश दे दिया है. इधर रालोजपा के नेता भी पार्टी की 23वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में जुट गए हैं. सांसद चिराग पासवान ने सभी जिले के जिलाध्यक्ष से पार्टी की 23वां स्थापना दिवस मनाने का निर्दश दियया है. रालोजपा का कार्टक्रम पटना के रविंद्र भवन में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जमुई में चिराग पासवान बने टीचर, बच्चों की समस्याओं पर डीएम को लगाया फोन

परफॉर्मेंस की होगी जांचः दरअसल, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) के निर्देश पर सभी जिला अध्यक्षों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. ग्रुप में स्थापना दिवस से जुड़े तस्लीर आएगी. चिराग पासवान तय करेंगे कि इनमें से सबसे अच्छा परफॉर्मेंस किस जिले का रहा है. दअरसल माना जा रहा है कि लोस व विस चुनाव के मद्देनजर जनशक्ति पार्टी तैयारियों में जुट गई है. चिराग देखना चाहते हैं कि जिन जिलाध्यक्षों के कंधे पर जिला का कार्यभार सौंपा गया है, उनमें इतनी काबिलियत है या नहीं है.

"28 नवम्बर 2000 को पार्टी की स्थापना स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने की थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता को हर्षोल्लास से पार्टी का स्थापना दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. इसकी तैयारी चल रही है. सभी जिलाध्यक्षों और जिले के कार्यकर्ताओं से अपने अपने जिले और प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस मनाने की अपील की है."-प्रोफेसर विनीत कुमार सिंह, प्रवक्ता, लोजपा रामविलास

रालोजपा भी मनाएगा स्थापना दिवसः इधर, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्नवण अग्रवाल ने टेलिफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि 28 नवंबर को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से पटना के रविंद्र भवन में रालोजा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष और सभी सांसद मौजूद रहेंगे. सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कार्यकर्ता व जिलाध्यक्ष बूथ स्तर पर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. स्थापना दिवस के दिन पशुपति पारस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूकेंगे.

"28 नवंबर को रालोजपा की ओर से पटना के रविंद्र भवन में 23वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. स्वर्गीय रामविलास पासवान का जो अधूरा सपना रह गया है. गरीबों वंचितों के लिए वह हमेशा लड़ाई लड़ते रहे हैं. उनकी इस लड़ाई को हम जनता और निचले तबके के पास लेकर जाएंगे." -श्नवण अग्रवाल, प्रवक्ता, रालोजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.