पटना: बिहार में 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग ने खुद से सभी व्यवस्थाएं कर रखी है. जिसकी मॉनिटरिंग लगातार आयोग के आला अधिकारी कर रहे हैं. बता दें कि आज बिहार में 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसके लिए कुल 31 हजार 371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 887 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
सीसीटीवी से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग
चुनाव आयोग कंट्रोल रूम के जरिए सभी जिलों की बारीकी से मॉनिटरिंग भी कर रही है. इसके अलावे सभी मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे से भी की जा रही है. बता दें कि यह विश्व का पहला चुनाव है जो कोरोना काल में आयोजित की जा रही है. बिहार चुनाव इस मायने में भी दुनिया के लिए अहम है क्योंकि महामारी के बीच यहां चुनाव हो रहे हैं. दुनिया देख रही है कि भारत का चुनाव आयोग किस तरीके से इस चुनौतीपूर्ण माहौल में चुनाव करवा रहा है.
तीन चरण में होने हैं मतदान
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्तूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशानिर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है. पहले चरण में मतदान के लिए 31 हजार 380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन सीटों पर 16 से अधिक प्रत्याशी हैं, वहां दो-दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था है. इस चरण में 41 हजार 689 बैलेट यूनिट का उपयोग होगा. कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान करना का मौका मिलेगा.
बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण का मतदान
- कोविड-19 में पहला चुनाव
- 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान
- पहले चरण में 1,066 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर
- कुल प्रत्याशियों में 114 महिला
- कुल वोटर - 2.14 करोड़
- पहले चरण में मैदान में सरकार के 8 मंत्री की साख दांव पर
- पहला चरण: जेडीयू- 35, बीजेपी- 29, हम- 6, वीआईपी एक सीट पर मैदान में
- पहला चरण: आरजेडी 42, कांग्रेस- 21, सीपीआई के उम्मीदवार मैदान में