पटना: पूर्व सांसद सह महागठबंधन के नेता शरद यादव बुधवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी की ओर से चलाए गए धार्मिक कार्ड का भी जवाब दे दिया है. लोगों ने बटन दबाकर बीजेपी की नफरत फैलाने वाली नीति का करारा जवाब दिया है.
शरद यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग भले ही 7 सीट जीतकर कुछ बयान दें, लेकिन जनता ने जिस तरह उन्हें नकारा है, वो देश देख रहा है और देश की जनता अब दिल्ली की तर्ज पर ही सोचने को मजबूर होगी. विकास की बात ही अब देश में चलेगी. जनता विकास के नाम पर ही अब वोट करेगी, नफरत फैलाने के नाम पर नहीं.
'सरकार को गद्दी से उतारें'
पूर्व सांसद ने कहा कि दिल्ली चुनाव का प्रभाव अब बिहार-बंगाल में होने वाले चुनाव पर भी पड़ेगा. बिहार में भी इस बार जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी की नफरत फैलाने वाली राजनीति नहीं चलेगी. जनता उसे रिजेक्ट करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह से देश में धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाया जा रहा है. जनता अब विकास चाहती है, जो विकास करेगा जनता उसे ही अपना वोट देगी.
शरद यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर हम बिहार आये हैं. हम चाहेंगे कि एनडीए के खिलाफ बिहार में भी महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट हो कर चुनाव लड़े और बिहार सरकार को गद्दी से उतारे.