पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री आवास में दोनों नेताओं की भेंट हुई. आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी और आरजेडी नेता लवली आनंद भी थीं. माना जा रहा है कि जल्द ही वह जेडीयू में औपचारिक रूप से शामिल हो सकते हैं.
सीएम आवास में नीतीश कुमार से मिले आनंद मोहन: बाहुबली नेता और पूर्व लोकसभा सांसद आनंद मोहन के आने से सीएम आवास में हलचल बढ़ गई है. वहीं आनंद मोहन के आने के फौरन बाद बिहार सरकार में मंत्री और नीतीश कुमार के बेहद करीबी बिजेंद्र यादव भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.
"अच्छी मुलाकात हुई. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. जेडीयू में शामिल होने को लेकर ऐसी कोई बात नहीं हुई है. मुख्यमंत्री जी से तो हमलोग लगातार मिलते रहे हैं. हमलोग पुराने मित्र हैं. जेपी आंदोलन के समय से हमलोग साथ हैं"- आनंद मोहन, पूर्व सांसद
जेडीयू में शामिल होंगे आनंद मोहन? आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई आनंद मोहन की मुलाकात के बाद चर्चा तेज होने लगी है कि वह जेडीयू में शामिल होंगे. वैसे भी जेल से निकलने के बाद से आनंद मोहन हर मौके पर कहते रहे हैं कि वह समाजावादी विचारधारा को मानने वाले लोग हैं. याद दिलाएं कि जेल जाने से पहले वह जेडीयू में ही थे. हालांकि उनकी पत्नी अभी भी तकनीकी तौर पर आरजेडी में हैं, जबकि बड़े बेटे शिवहर से आरजेडी के विधायक हैं.
लालू परिवार के साथ बढ़ी दूरियां: 'ठाकुर का कुआं' विवाद के बाद से आनंद मोहन और उनके परिवार की लालू फैमिली से दूरी बढ़ गई है. लालू यादव उनसे काफी नाराज चल रहे हैं. वहीं, विधायक बेटे चेतन आनंद की कार्यशैली से भी लालू और तेजस्वी खुश नहीं हैं. ऐसे में मुमकिन है कि आने वाले वक्त में आनंद मोहन एंड फैमिली जेडीयू में शामिल हो जाएं.
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics : राजपूत वोट बैंक के लिए नीतीश-आनंद मोहन की नजदीकियां, लालू ने भी चला ये दांव
Anand Mohan : लालू ने साथ छोड़ा.. नीतीश की जेडीयू में जाएंगे आनंद मोहन.. तो बिहार में तय है बवाल?
'नीतीश कुमार को इग्नोर कर आगे का रास्ता तय नहीं किया जा सकता', कांग्रेस को आनंद मोहन की चेतावनी
Nitish On Anand Mohan : 'काहे हंगामा कर रहे हैं?' आनंद मोहन की रिहाई पर CM नीतीश ने पूछा