पटना: नोखा से पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. रामेश्वर चौरसिया ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि आपने हमें बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया. इसके लिए धन्यवाद लेकिन मैं पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं, कृपया इसे स्वीकार किया जाए.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने की वकालत, कहा- मोदी सरकार कराए जातीय जनगणना
रामेश्वर चौरसिया ने दिया इस्तीफा
बता दें कि नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को छोड़कर लोजपा ज्वाइन किए थे. उन्होंने लोजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, उन्हें करारी हार मिली थी. लेकिन फिर से लोजपा पार्टी छोड़ने का निर्णय रामेश्वर चौरसिया ने लिया है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए. वहीं, कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व विधायक फिर से भाजपा में जा सकते हैं.
पार्टी को लगातार मिल रहा झटका
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद एलजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी के नए अध्यक्ष चिराग पासवान जहां पार्टी के संगठन में बदलाव में जुटे हैं, वहीं पार्टी से नाराज लोगों पर अन्य दलों की नजर है. एलजेपी के कई नेता हाल ही में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम चुके हैं.