ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री की बेटी का आरोप- IAS के पति ने पहले कार में मारी टक्कर, फिर धक्का-मुक्की और बदसलूकी की - शास्त्रीनगर थाना

राजधानी पटना में सड़क पर खड़ी कार में टक्कर मारने के बाद जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ है. मामला हाई प्रोफाइल है, क्योंकि एक पक्ष पूर्व मंत्री वीणा शाही (Former Minister Veena Shahi) की बेटी और दामाद हैं, तो दूसरा पक्ष महिला आईएएस (कमिश्नर) और उनके पति हैं. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत की जांच में जुटी हुई है.

पूर्व मंत्री की बेटी का आरोप
पूर्व मंत्री की बेटी का आरोप
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 3:35 PM IST

पटना: बिहार सरकार की पूर्व मंत्री वीणा शाही (Former Minister Veena Shahi) की बेटी विदिशा ने एक महिला आईएएस के पति पर गाड़ी में टक्कर मारने और उसके बाद उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने शास्त्रीनगर थाने (Shastrinagar Police Station) में शिकायत भी दर्ज कराई है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों ने जमकर बवाल काटा. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस, जानें क्या है वीरों का इतिहास

दरअसल, बुधवार की देर शाम राजधानी पटना (Patna) के शिवपुरी में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गये. मामला शास्त्रीनगर थाना पहुंच गया. जहां एक पक्ष से जुड़ी वैशाली होंडा शोरूम की मालिक विदिशा शाही और उनके पति हरषेंद्र कुमार ने दूसरे पक्ष के महिला आइएएस (कमिश्नर) के पति समीर कुमार, उनके स्टाफ और बॉडीगार्ड पर धक्का-मुक्की, मारपीट करने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत की है.

देखें वीडियो

विदिशा पूर्व मंत्री वीणा शाही की बेटी हैं और हरषेंद्र कुमार दामाद हैं. इनका घर शिवपुरी में कैलाश इनक्लेव रेनू भवन हाउस नंबर 7 ए में स्थित है. इनके घर के बगल में ही एक महिला आइएएस का भी आवास है.

शास्त्रीनगर थाने को दी गयी अपनी लिखित शिकायत में विदिशा ने बताया है कि उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी और अंदर ड्राइवर सोनू बैठा था. इसी बीच उनके पड़ोस में रहने वाली एक आइएएस अधिकारी की गाड़ी ने उनकी कार को धक्का मार दी. ड्राइवर सोनू ने मना किया तो अधिकारी की गाड़ी में बैठे लोगों ने उसके साथ अभद्रता की और मारपीट कर दी.

इस बात की जानकारी जब उनके पति हरषेंद्र को मिली तो वे महिला आइएएस के घर पर गये. वह और उनकी सास प्रतिभा सिंह भी पीछे-पीछे वहां तक गयी, लेकिन वहां माफी मांगने के बजाए आइएएस के पति, उनके स्टाफ व बॉडीगार्ड धक्का-मुक्की करने लगे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'तुम रक्षक हो कि भक्षक..' कहकर पुलिसकर्मी को पीटने लगे लोग

विदिशा की मानें तो जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्रता की गई. इसके बाद उन सभी को घर से धक्का मार कर बाहर निकाल दिया गया. जबकि महिला आईएएस दूर खड़ी देखती रहीं, लेकिन रोकने की कोई कोशिश नहीं की.

"मैडम आईं और देखकर चली गईं. वो घर से करीब 3 फीट की दूरी से देखतीं रहीं, लेकिन अपने पति को हमारे साथ बदसलूकी करने से रोकने की कोई कोशिश नहीं कीं"- विदिशा शाही, पूर्व मंत्री वीणा शाही की बेटी

विदिशा शाही ने बताया कि शास्त्रीनगर थाने को लिखित शिकायत कर दी गयी है. इधर, शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, जांच की जा रही है.

पटना: बिहार सरकार की पूर्व मंत्री वीणा शाही (Former Minister Veena Shahi) की बेटी विदिशा ने एक महिला आईएएस के पति पर गाड़ी में टक्कर मारने और उसके बाद उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने शास्त्रीनगर थाने (Shastrinagar Police Station) में शिकायत भी दर्ज कराई है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों ने जमकर बवाल काटा. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस, जानें क्या है वीरों का इतिहास

दरअसल, बुधवार की देर शाम राजधानी पटना (Patna) के शिवपुरी में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गये. मामला शास्त्रीनगर थाना पहुंच गया. जहां एक पक्ष से जुड़ी वैशाली होंडा शोरूम की मालिक विदिशा शाही और उनके पति हरषेंद्र कुमार ने दूसरे पक्ष के महिला आइएएस (कमिश्नर) के पति समीर कुमार, उनके स्टाफ और बॉडीगार्ड पर धक्का-मुक्की, मारपीट करने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत की है.

देखें वीडियो

विदिशा पूर्व मंत्री वीणा शाही की बेटी हैं और हरषेंद्र कुमार दामाद हैं. इनका घर शिवपुरी में कैलाश इनक्लेव रेनू भवन हाउस नंबर 7 ए में स्थित है. इनके घर के बगल में ही एक महिला आइएएस का भी आवास है.

शास्त्रीनगर थाने को दी गयी अपनी लिखित शिकायत में विदिशा ने बताया है कि उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी और अंदर ड्राइवर सोनू बैठा था. इसी बीच उनके पड़ोस में रहने वाली एक आइएएस अधिकारी की गाड़ी ने उनकी कार को धक्का मार दी. ड्राइवर सोनू ने मना किया तो अधिकारी की गाड़ी में बैठे लोगों ने उसके साथ अभद्रता की और मारपीट कर दी.

इस बात की जानकारी जब उनके पति हरषेंद्र को मिली तो वे महिला आइएएस के घर पर गये. वह और उनकी सास प्रतिभा सिंह भी पीछे-पीछे वहां तक गयी, लेकिन वहां माफी मांगने के बजाए आइएएस के पति, उनके स्टाफ व बॉडीगार्ड धक्का-मुक्की करने लगे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'तुम रक्षक हो कि भक्षक..' कहकर पुलिसकर्मी को पीटने लगे लोग

विदिशा की मानें तो जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्रता की गई. इसके बाद उन सभी को घर से धक्का मार कर बाहर निकाल दिया गया. जबकि महिला आईएएस दूर खड़ी देखती रहीं, लेकिन रोकने की कोई कोशिश नहीं की.

"मैडम आईं और देखकर चली गईं. वो घर से करीब 3 फीट की दूरी से देखतीं रहीं, लेकिन अपने पति को हमारे साथ बदसलूकी करने से रोकने की कोई कोशिश नहीं कीं"- विदिशा शाही, पूर्व मंत्री वीणा शाही की बेटी

विदिशा शाही ने बताया कि शास्त्रीनगर थाने को लिखित शिकायत कर दी गयी है. इधर, शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.