ETV Bharat / state

हिम्मत है तो नीतीश अकेले चुनाव में जाकर दिखाएं: रामनारायण मंडल - बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल

बिहार में एनडीए की सरकार टूट चुकी है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (Nitish Kumar Resign From CM Post) राज्यपाल को सौंप चुके हैं. अब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में बीजेपी नेताओं के तेवर तल्ख हो गए हैं. पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार को चुनाव में आने की खुली चुनौती दी है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 7:40 PM IST

पटना: बिहार में सियासी ड्रामे के बीच एनडीए की सरकार टूट गयी. महागठबंधन में शामिल होकर जदयू बिहार में सकार बनाएगी. बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के इस्तीफा देते ही उन पर हमलावर हो गए हैं. यह दूसरी बार नीतीश कुमार ने बीजेपी को झटका दिया है. ऐसे में अब बीजेपी नेता नीतीश कुमार को चुनाव में आने की चुनौती दे रहे हैं. पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल (Former Minister Ramnarayan Mandal) ने कहा कि बीजेपी दो-दो हाथ करने को तैयार है. नीतीश कुमार में दम है तो चुनाव में उतरकर देख लें.

यह भी पढ़ें: बिहार में BJP बोली- नीतीश कुमार को जनता माफ नहीं करेगी, सबक सिखाएगी

एनडीए के नाम पर मिला था वोट: नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक कैरियर में दूसरी बार भाजपा का साथ छोड़ा है. नीतीश कुमार ने इस्तीफा राज भवन को सौंप दिया है. अब महागठबंधन में वापसी के लिए रोडमैप तैयार हैं. पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने नीतीश कुमार को चुनाव में आने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को एनडीए के नाम पर वोट मिला था. उन्होंने जनता के साथ फिर से धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथ जाने की क्या जरूरत है. हिम्मत है तो अकेले चुनाव मैदान में उतर जाते.


बीजेपी नेता का नीतीश को ओपेन चैंलेज: पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश के साथ धोखा करने का काम किया है. बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी के नाम पर एनडीए को बहुमत दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने बहुमत का अनादर किया है. अगर नीतीश कुमार को अपनी ताकत का एहसास है तो वह चुनाव में अकेले जाकर दिखाएं, जनता उन्हें औकात बता देगी.

इससे पहले बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से क्या बदल गया, जब नीतीश ने आरजेडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अलग हुए थे. उन्हें जनता को बताना होगा कि आखिर तब से अब तक क्या बदल गया. उन्होंने कहा कि नीतीश ने जनमत का अपमान किया है.

"स्वयं विचार कीजिए क्या किया है, किस नाम पर वोट लिया था. एनडीए के नाम पर लोगों ने वोट लिया था. इतनी ही ताकत थी तो चुनाव करा लेते. अकेले-अकेले लड़ लेते सब लोग. फिर मैं कह रहा कि आपको इतनी ही ताकत और साहस है तो लड़ लीजिए एक बार अकेले चुनाव, फिर पता चल जाएगा" -रामनारायण मंडल, पूर्व मंत्री

पटना: बिहार में सियासी ड्रामे के बीच एनडीए की सरकार टूट गयी. महागठबंधन में शामिल होकर जदयू बिहार में सकार बनाएगी. बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के इस्तीफा देते ही उन पर हमलावर हो गए हैं. यह दूसरी बार नीतीश कुमार ने बीजेपी को झटका दिया है. ऐसे में अब बीजेपी नेता नीतीश कुमार को चुनाव में आने की चुनौती दे रहे हैं. पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल (Former Minister Ramnarayan Mandal) ने कहा कि बीजेपी दो-दो हाथ करने को तैयार है. नीतीश कुमार में दम है तो चुनाव में उतरकर देख लें.

यह भी पढ़ें: बिहार में BJP बोली- नीतीश कुमार को जनता माफ नहीं करेगी, सबक सिखाएगी

एनडीए के नाम पर मिला था वोट: नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक कैरियर में दूसरी बार भाजपा का साथ छोड़ा है. नीतीश कुमार ने इस्तीफा राज भवन को सौंप दिया है. अब महागठबंधन में वापसी के लिए रोडमैप तैयार हैं. पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने नीतीश कुमार को चुनाव में आने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को एनडीए के नाम पर वोट मिला था. उन्होंने जनता के साथ फिर से धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथ जाने की क्या जरूरत है. हिम्मत है तो अकेले चुनाव मैदान में उतर जाते.


बीजेपी नेता का नीतीश को ओपेन चैंलेज: पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश के साथ धोखा करने का काम किया है. बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी के नाम पर एनडीए को बहुमत दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने बहुमत का अनादर किया है. अगर नीतीश कुमार को अपनी ताकत का एहसास है तो वह चुनाव में अकेले जाकर दिखाएं, जनता उन्हें औकात बता देगी.

इससे पहले बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से क्या बदल गया, जब नीतीश ने आरजेडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अलग हुए थे. उन्हें जनता को बताना होगा कि आखिर तब से अब तक क्या बदल गया. उन्होंने कहा कि नीतीश ने जनमत का अपमान किया है.

"स्वयं विचार कीजिए क्या किया है, किस नाम पर वोट लिया था. एनडीए के नाम पर लोगों ने वोट लिया था. इतनी ही ताकत थी तो चुनाव करा लेते. अकेले-अकेले लड़ लेते सब लोग. फिर मैं कह रहा कि आपको इतनी ही ताकत और साहस है तो लड़ लीजिए एक बार अकेले चुनाव, फिर पता चल जाएगा" -रामनारायण मंडल, पूर्व मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.