पटनाः बिहार में डबल इंजन की सरकार के जगह अब सिंगल इंजन की यानी महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) है. सरकार बदलते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जो शुरू हुआ वो रुकने का नाम नहीं ले रहा. भाजपा बिहार में विकास योजनाओं के लिए केंद्र सरकार को श्रेय दे रही है तो जदयू नेता नीतीश कुमार को विकास पुरुष करार दे रहे हैं. इस बीच पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Former Minister Nitin Naveen) ने सीएम को आईना दिखाते हुए कहा कि 'मैं 4 बार का विधायक उन्हें बच्चा दिखता हूं, जबकि दो बार का विधायक उनके बगल में उपमुख्यमंत्री बनकर बैठा है'. दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने सदन के अंदर बहस के दौरान नितिन नवीन को बच्चा कहा था.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी में NH-227 पर गड्ढों वाली सड़क को लेकर कार्रवाई, 2 इंजीनियर सस्पेंड
नितिन नवीन ने नीतीश को दिखाया आईनाः बिहार में सरकार बदलते ही नेताओं के सुर भी बदल गए हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सदन में माइंड गेम के जरिए हावी होने की कोशिश में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नितिन नवीन को सदन में बच्चा कहा और उनके मनोबल को गिराने की कोशिश की तो नितिन नवीन भी पीछे नहीं रहे. नितिन नवीन ने भी नीतीश को आईना दिखाने में देरी नहीं की. पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार जिसे बच्चा कह रहे हैं. वह 4 बार का विधायक है लेकिन जिनको उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बनाया है वह दो बार के विधायक हैं.
"मैं 4 बार का विधायक उन्हें बच्चा दिखता हूं, जबकि दो बार का विधायक उनके बगल में उपमुख्यमंत्री बनकर बैठा है. नीतीश कुमार को यह जान लेना चाहिए कि इसी बच्चे की बदौलत बिहार में केंद्र सरकार द्वारा दी गई डेढ़ लाख करोड़ की योजनाएं चल रही हैं. नीतीश कुमार दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं और उसका असर उनके बयानों पर दिख जाता है"- नितिन नवीन, पूर्व मंत्री
कैबिनेट मंत्री भी रहे नितिन नवीनः आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन चौथी बार विधायक बने थे. नीतीश कुमार की टीम नितिन नवीन को कैबिनेट मंत्री बनने का मौका भी मिला. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में नितिन नवीन पथ निर्माण मंत्री भी थे. लेकिन अब सरकार बदलते ही नितिन नवीन नीतीश कुमार को बच्चा दिखने लगे. इसी बात को लेकर नितिन नवीन ने सीएम नीतीश पर पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें- सरकार बदलते ही बदले सुर..RJD के मंत्री बोले.. सिर्फ बिहार से नहीं पूरे विश्व से शराब खत्म करना है