पटना: पूर्व मंत्री और हमेशा चर्चा में बने रहने वाले नरेंद्र सिंह एक सप्ताह तक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के पक्ष में प्रचार करने के बाद बिहार लौटे हैं. उनका दावा है कि ममता बनर्जी फिर से सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र सिंह का यह भी कहना है कि बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई है, उसके बावजूद तृणमूल कांग्रेस की लोकप्रियता उससे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- बंगाल चुनाव में हिंसा की राजनीति करने वाले को जनता सिखाएं सबक : जदयू
'बंगाल की जनता ममता बनर्जी को चाहती है. बिहार और यूपी के जो लोग वहां रह रहे हैं, वे भी ममता बनर्जी को ही वोट कर रहे हैं. बीजेपी ने पूरे देश से अपने नेताओं को बंगाल भेजा है. सभी मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को उतार दिया है. रैलियों में लोगों को लाने के लिए पैसा तक बांटा जा रहा है. इसके बावजूद सरकार तृणमूल कांग्रेस की ही बनने जा रही है.'- नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री
नरेंद्र सिंह के पुत्र नीतीश सरकार में हैं मंत्री
बता दें कि नरेंद्र सिंह के पुत्र सुमित सिंह फिलहाल बिहार सरकार में साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को सपोर्ट किया है. नरेंद्र सिंह हमेशा बिहार की सियासत में चर्चा में रहे हैं. कभी नीतीश कुमार के भी काफी नजदीकी रहे हैं, लेकिन जीतन राम मांझी के साथ जाने के कारण नीतीश कुमार से संबंध बिगड़ गए.
इससे पहले बिहार में एनडीए सरकार में लंबे समय तक जदयू कोटे से कृषि मंत्री रहे थे. नरेंद्र सिंह के साथ तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में बिहार के कई नेताओं ने प्रचार किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ममता बनर्जी को अपना पूरा समर्थन दिया है. अब में देखना है इन नेताओं का दावा कितना सच साबित होता है.