-
शिक्षक नियुक्ति में तो धांधली कर ली अब पोस्टिंग में भी घोटाला शुरू हो गया है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“मोटा माल” लेकर बाहर राज्यों के शिक्षकों की पदास्थापना शहरों में कर बिहारी शिक्षको को गांवो मे भेजा जा रहा है।
पैसे में बहुत शक्ति होती है भाई।
पता नहीं सरकार में शामिल चाचा-भतीजा अनाज खातें हैं या नोट
">शिक्षक नियुक्ति में तो धांधली कर ली अब पोस्टिंग में भी घोटाला शुरू हो गया है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 16, 2023
“मोटा माल” लेकर बाहर राज्यों के शिक्षकों की पदास्थापना शहरों में कर बिहारी शिक्षको को गांवो मे भेजा जा रहा है।
पैसे में बहुत शक्ति होती है भाई।
पता नहीं सरकार में शामिल चाचा-भतीजा अनाज खातें हैं या नोटशिक्षक नियुक्ति में तो धांधली कर ली अब पोस्टिंग में भी घोटाला शुरू हो गया है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 16, 2023
“मोटा माल” लेकर बाहर राज्यों के शिक्षकों की पदास्थापना शहरों में कर बिहारी शिक्षको को गांवो मे भेजा जा रहा है।
पैसे में बहुत शक्ति होती है भाई।
पता नहीं सरकार में शामिल चाचा-भतीजा अनाज खातें हैं या नोट
पटना : बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती में नये घोटाले का आरोप लगाया है. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक मांझी ने शिक्षक नियुक्ति में धांधली के बाद पोस्टिंग घोटाला शुरू करने का आरोप महागठबंधन की सरकार पर लगाया है. मांझी ने आरोप लगाते हुए पूछा है कि सरकार में शामिल चाचा-भतीजा अनाज खाते हैं या नोट?
'मोटा माल लेकर शहरों में पोस्टिंग' : जीतन राम मांझी के आरोप काफी संगीन हैं. उन्होंने कहा है कि मोटा माल लेकर बाहरी राज्यों के शिक्षकों की नियुक्ति शहरों में की जा रही है और बिहारी शिक्षकों की पोस्टिंग गांवों में की जा रही है. उन्होंने ये भी लिखा कि पैसे में बहुत शक्ति है. पता नहीं चाचा और भतीजा दोनों मिलकर अनाज खाते हैं या नोट?
''शिक्षक नियुक्ति में तो धांधली कर ली अब पोस्टिंग में भी घोटाला शुरू हो गया है. “मोटा माल” लेकर बाहर राज्यों के शिक्षकों की पदास्थापना शहरों में कर बिहारी शिक्षकों को गांवों में भेजा जा रहा है. पैसे में बहुत शक्ति होती है भाई. पता नहीं सरकार में शामिल चाचा-भतीजा अनाज खातें हैं या नोट.'' - जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार
बिहार शिक्षक भर्ती में धांधली का लगाते रहे हैं आरोप : गौरतलब है कि जीतन राम मांझी पहले भी बीपीएससी शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं. पहले आरक्षण को लेकर सवाल उठाए थे. फिर उन्होंने रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए पूछा था कि क्या कारण है कि कई अभ्यर्थियों के अच्छे अंक आने के बावजूद उनका चयन शिक्षक अभ्यर्थी में नहीं हुआ?
1.2 लाख शिक्षकों को मिला है नियुक्ति पत्र: बता दें कि बिहार में 1.7 लाख शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली गई थी. जिसमें एक लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर उनकी पोस्टिंग की गई है. खुद केके पाठक भी इस भर्ती को लेकर कह चुके हैं कि अगर आप गांव में नहीं रह सकते तो ये नौकरी तुरंत छोड़ दें क्योंकि ये नियुक्ति गांवों के लिए की गई है.
ये भी पढ़ें-
- Bihar Teacher Recruitment: 'मांझी जी BJP की भाषा बोल रहे हैं, जो वादा किया था वो पूरा कर रहे हैं'-RJD
- BPSC Teacher Result: 'धांधली का सबूत दिखाइये.. वर्ना सफल अभ्यर्थियों के ईमान पर सवाल उठाना बंद करें', JDU प्रवक्ता का पलटवार
- Samrat Choudhary : 'बिहार में चल रहा है नौकरी घोटाला'.. शिक्षक भर्ती को लेकर विवाद पर बोले सम्राट चौधरी