पटनाः देश भर में फैली कोरोना महामारी की चपेट में बिहार के कई नेता आ चुके हैं. अब बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना सक्रंमित हो गए हैं. फिलहाल वो अपने आवास पर ही होम क्वारंटीन हैं.
ट्वीट करके की ये अपील
रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने खुद ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. लिखा- 'मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं अथवा मैं उनसे मिला हूं, उनसे आग्रह है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.'
-
आज मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़ीटिव आया है।
— Jitan Ram Manjhi (@JitanramMajhi) December 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पिछले एक सप्ताह में जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं उनसे आग्रह है कि कृपया वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
">आज मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़ीटिव आया है।
— Jitan Ram Manjhi (@JitanramMajhi) December 13, 2020
पिछले एक सप्ताह में जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं उनसे आग्रह है कि कृपया वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।आज मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़ीटिव आया है।
— Jitan Ram Manjhi (@JitanramMajhi) December 13, 2020
पिछले एक सप्ताह में जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं उनसे आग्रह है कि कृपया वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
बता दें कि मांझी ने रविवार को अपने आवास पर पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई थी. उसके बाद जीतन राम मांझी की टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई.