पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर झंडोत्तोलन किया. उन्होंने देशवासियों और राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जलेबी भी बांटी. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने-अपने घर के सामने झंडा फहराने की अपील की.
तेजस्वी यादव के आवास पर भी फहराया झंडा
इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति से लंबे समय से बाहर हैं. ऐसे में वो 15 अगस्त के दिन भी पटना नहीं पहुंचे. तेजस्वी की अनुपस्थिति में उनके एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ही झंडा फहराया.
लंबे अरसे से गायब हैं तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव के नहीं आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी मायूसी देखने को मिली. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली हार के बाद से गायब हैं. वह बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में भी एक दिन ही उपस्थित हुए थे. तेजस्वी यादव पार्टी से भी दूरी बनाए हुए हैं. वह राजद की ओर से आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे.