ETV Bharat / state

Bihar Poster Politics: 'बीजेपी सबसे बड़ी वंशवादी पार्टी'.. विनोद शर्मा ने साधा निशाना - बिहार पोस्टर पॉलिटिक्स

बिहार में पोस्टर की राजनीतिक खूब होती है. आरजेडी के बाद अब पटना की सड़कों पर बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भी एक पोस्टर लगाया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पर वंशवाद का आरोप लगाया गया है. पोस्टर के जरिए विनोद शर्मा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

पटना में बीजेपी के खिलाफ पोस्टर
पटना में बीजेपी के खिलाफ पोस्टर
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 4:58 PM IST

पटना में बीजेपी के खिलाफ पोस्टर

पटनाः 77 वें स्वंतत्रता दिवस के दिन लाल किले से दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष के परिवारवाद पर निशाना साधा था. अब इसके जवाब में विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर परिवारवाद का पोषक होने का आरोप लगा रही हैं. वहीं बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भी बीजेपी के वंशवाद को लेकर पटना के सड़कों पर पोस्टर लगाया है, जिसमें बीजेपी के वंशवाद को दिखाया गया है.

ये भी पढ़ेंः RJD Poster In Patna: 'घोटालेबाज की साथी और परिवारवाद की पोषक मोदी सरकार', केंद्र सरकार पर आरजेडी का तंज

पोस्टर में भाजपा के वंशवादी नेताओं की चर्चा: पोस्टर में दिखाया गया है कि किन राज्यों में किस तरह से भारतीय जनता पार्टी वंशवाद के परंपरा को आगे बढ़ा रही है. इसकी चर्चा पोस्टर के जरिए पूर्व बीजेपी प्रवक्ता ने किया है. पोस्टर में कई राज्यों में भाजपा के नेताओं की चर्चा की गई है. जिसमें वंशवाद की परंपरा देखने को मिल रही है. पोस्टर में दिखाया गया है कि कर्नाटक में किस तरह से युदुरप्पा और उनके बेटा भारतीय जनता पार्टी में हैं.

बीजेपी को बताया सबसे ज्यादा वंशवादी पार्टीः वहीं पोस्टर में ये भी दिखाया गया है कि बिहार में शकुनी चौधरी भी भाजपा में थे और उनके पुत्र सम्राट चौधरी भी भाजपा में हैं. आरके सिन्हा भी भाजपा में हैं उनके पुत्र ऋतुराज सिन्हा भी भाजपा में हैं. इस पोस्टर में प्रमोद महाजन और उनकी पुत्री की चर्चा भी की गई है तो अमित शाह और उनके बेटे जय शाह की भी चर्चा की है. पोस्टर के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि नरेंद्र मोदी भले ही कुछ भी कहें, लेकिन सबसे ज्यादा वंशवादी पार्टी अगर कोई है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. हर एक राज्य में वंशवादी परंपरा को भाजपा ही देश में बढ़ा रही है.

पोस्टर में बीजेपी पर वंशवादी होने का आरोपः पोस्टर के ऊपर में लिखा हुआ है कि नरेंद्र मोदी आंख खोलिए और देखिए की सबसे ज्यादा वंशवादी पार्टी कौन है और आप जो लाल किले के प्राचीर से वंशवाद और भ्रष्टाचार को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. देश की जनता जानती है कि देश में सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी ही वंशवादी परंपरा को आगे बढ़ने का काम कर रही है. बाप और बेटे दोनों को ही भाजपा में रखा जा रहा है. दोनों को आगे बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, जो कि अब चलने वाला नहीं है.

विनोद शर्मा ने साधा पीएम मोदी पर निशानाः आपको बता दें कि विनोद शर्मा पहले भाजपा में प्रवक्ता रह चुके हैं, बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद वह अब समय-समय पर पटना के सड़कों पर भाजपा विरोधी पोस्टर लगाते हैं. आज जो पोस्टर उन्होंने लगाया है उसमें बीजेपी को पूरी तरह से वंशवादी पार्टी करार दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले को लेकर आंख खोलने की भी सलाह दी है. उन्होंने पोस्टर में ये भी लिखा है कि अगर वंशवादी परंपरा को ऐसी ही भारतीय जनता पार्टी ढोती रहेगी तो वह दिन दूर नहीं कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति पूरे देश में खत्म हो जाएगी.

पटना में बीजेपी के खिलाफ पोस्टर

पटनाः 77 वें स्वंतत्रता दिवस के दिन लाल किले से दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष के परिवारवाद पर निशाना साधा था. अब इसके जवाब में विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर परिवारवाद का पोषक होने का आरोप लगा रही हैं. वहीं बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भी बीजेपी के वंशवाद को लेकर पटना के सड़कों पर पोस्टर लगाया है, जिसमें बीजेपी के वंशवाद को दिखाया गया है.

ये भी पढ़ेंः RJD Poster In Patna: 'घोटालेबाज की साथी और परिवारवाद की पोषक मोदी सरकार', केंद्र सरकार पर आरजेडी का तंज

पोस्टर में भाजपा के वंशवादी नेताओं की चर्चा: पोस्टर में दिखाया गया है कि किन राज्यों में किस तरह से भारतीय जनता पार्टी वंशवाद के परंपरा को आगे बढ़ा रही है. इसकी चर्चा पोस्टर के जरिए पूर्व बीजेपी प्रवक्ता ने किया है. पोस्टर में कई राज्यों में भाजपा के नेताओं की चर्चा की गई है. जिसमें वंशवाद की परंपरा देखने को मिल रही है. पोस्टर में दिखाया गया है कि कर्नाटक में किस तरह से युदुरप्पा और उनके बेटा भारतीय जनता पार्टी में हैं.

बीजेपी को बताया सबसे ज्यादा वंशवादी पार्टीः वहीं पोस्टर में ये भी दिखाया गया है कि बिहार में शकुनी चौधरी भी भाजपा में थे और उनके पुत्र सम्राट चौधरी भी भाजपा में हैं. आरके सिन्हा भी भाजपा में हैं उनके पुत्र ऋतुराज सिन्हा भी भाजपा में हैं. इस पोस्टर में प्रमोद महाजन और उनकी पुत्री की चर्चा भी की गई है तो अमित शाह और उनके बेटे जय शाह की भी चर्चा की है. पोस्टर के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि नरेंद्र मोदी भले ही कुछ भी कहें, लेकिन सबसे ज्यादा वंशवादी पार्टी अगर कोई है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. हर एक राज्य में वंशवादी परंपरा को भाजपा ही देश में बढ़ा रही है.

पोस्टर में बीजेपी पर वंशवादी होने का आरोपः पोस्टर के ऊपर में लिखा हुआ है कि नरेंद्र मोदी आंख खोलिए और देखिए की सबसे ज्यादा वंशवादी पार्टी कौन है और आप जो लाल किले के प्राचीर से वंशवाद और भ्रष्टाचार को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. देश की जनता जानती है कि देश में सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी ही वंशवादी परंपरा को आगे बढ़ने का काम कर रही है. बाप और बेटे दोनों को ही भाजपा में रखा जा रहा है. दोनों को आगे बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, जो कि अब चलने वाला नहीं है.

विनोद शर्मा ने साधा पीएम मोदी पर निशानाः आपको बता दें कि विनोद शर्मा पहले भाजपा में प्रवक्ता रह चुके हैं, बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद वह अब समय-समय पर पटना के सड़कों पर भाजपा विरोधी पोस्टर लगाते हैं. आज जो पोस्टर उन्होंने लगाया है उसमें बीजेपी को पूरी तरह से वंशवादी पार्टी करार दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले को लेकर आंख खोलने की भी सलाह दी है. उन्होंने पोस्टर में ये भी लिखा है कि अगर वंशवादी परंपरा को ऐसी ही भारतीय जनता पार्टी ढोती रहेगी तो वह दिन दूर नहीं कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति पूरे देश में खत्म हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.