पटना: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय का मंगलवार की रात 14 नवंबर को निधन हो गया है. उन्होंने 75 वर्ष की आयु में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन को लेकर सहारा समूह ने आधिकारिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "एक प्रेरणादायक नेता और दूरदर्शी सहाराश्री जी का 14 नवंबर, 2023 की रात 10.30 बजे कई बीमारियों से लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन हो गया है." उनके निधन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें याद किया है.
जीतन राम मांझी ने शेयर किया पुराना वाक्या: बता दें कि सुब्रत रॉय के स्वास्थ्य में गिरावट के बाद 12 नवंबर 2023 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया था. अब उनके निधन कई बड़े नेता और फिल्मी जगत के लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने X (ट्वीटर का बदला हुआ नाम) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सुब्रत रॉय ने उन्हे खुद कहा कि सहारा परिवार बिहार के एसटी और एससी समाज के साथ है.
" मैं एससी/एसटी कल्याण मंत्री था मुझे मेरे PA ने बताया कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय आपसे बात करना चाहते हैं, पहले तो मुझे लगा कि उनका कोई काम होगा पर उन्होने बात के दौरान सीधे तौर पर कहा कि, बिहार के ST/SC समाज के बेहतरी के लिए सहारा परिवार आपके साथ है? सहारा श्री सुब्रत रॉय को श्रद्धांजली."-जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
-
मैं SC/ST कल्याण मंत्री था मुझे मेरे PA ने बताया कि सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय आपसे बात करना चाहते हैं,पहले तो मुझे लगा कि उनका कोई काम होगा पर उन्होने बात के दौरान सीधे तौर पर कहा कि”बिहार के ST/SC समाज के बेहतरी के लिए सहारा परिवार आपके साथ है?
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सहारा श्री सुब्रतो रॉय को श्रधांजली
">मैं SC/ST कल्याण मंत्री था मुझे मेरे PA ने बताया कि सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय आपसे बात करना चाहते हैं,पहले तो मुझे लगा कि उनका कोई काम होगा पर उन्होने बात के दौरान सीधे तौर पर कहा कि”बिहार के ST/SC समाज के बेहतरी के लिए सहारा परिवार आपके साथ है?
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 15, 2023
सहारा श्री सुब्रतो रॉय को श्रधांजलीमैं SC/ST कल्याण मंत्री था मुझे मेरे PA ने बताया कि सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय आपसे बात करना चाहते हैं,पहले तो मुझे लगा कि उनका कोई काम होगा पर उन्होने बात के दौरान सीधे तौर पर कहा कि”बिहार के ST/SC समाज के बेहतरी के लिए सहारा परिवार आपके साथ है?
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 15, 2023
सहारा श्री सुब्रतो रॉय को श्रधांजली
सुब्रत रॉय का बिहार में हुआ था जन्म: बिहार के अररिया में 1948 में जन्मे सुब्रत रॉय की सहारा इंडिया परिवार शुरू करने की सफलता की कहानी 1978 में शुरू हुई थी. सहारा ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि सिर्फ 2,000 रुपये की पूंजी से कंपनी ने शुरुआत की थी और वहां एक लंबा सफर तय किया. बता दें कि बाद में उनका परिवार बिहार से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शिफ्ट हो गया. इसके बाद सुब्रत रॉय 1990 के दशक में लखनऊ चले गए और वहां उन्होंने समूह का मुख्यालय बनाया.
ये भी पढ़ें