ETV Bharat / state

Patna News: सब्जी विक्रेता व्यवसाई संघ का गठन, विक्रेताओं के हक की आवाज बुलंद करेगा एसोसिएशन - ईटीवी भारत न्यूज

पटना सब्जी मंडी विक्रेता एकजुट हो गये हैं. मंगलवार को सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं पर हो रहे शोषण और अत्याचार को देखते हुए एक बैठक की. जिसमें सब्जी व्यवसाई संघ का गठन किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में सब्जी विक्रेता संघ का गठन
पटना में सब्जी विक्रेता संघ का गठन
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 7:39 PM IST

पटना में सब्जी विक्रेता संघ का गठन

पटना: राजधानी पटना में सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं पर हो रहे शोषण और अत्याचार को देखते सभी सब्जी विक्रेता एकजुट हो (Vegetable seller meeting in Patna) गये हैं. मंगलवार को नगर परिषद मसौढ़ी स्थित सब्जी विक्रेताओं ने मिल बैठकर एक बैठक की. जिसमे सब्जी व्यवसाई संघ का गठन किया गया है. गठन का मूल उद्देश्य सब्जी विक्रेताओं पर होने वाले अत्याचार दबंगई के खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद कर सकें.

ये भी पढ़ें: Patna News: सब्जी मंडी की नई टेंडर में नहीं पहुंचे संवेदक, अब नगर परिषद प्रशासन करेगी वसूली

सब्जी विक्रेता संघ का गठन: नवनिर्वाचित सब्जी विक्रेता मसौढ़ी के अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने बताया कि सब्जी विक्रेता संघ का गठन किया गया है, ताकि आने वाले दिनों में किसी भी सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट की घटना या किसी भी तरह की कोई घटना हो. उसको लेकर के आवाज बुलंद कर सके आंदोलन कर सके. इस मौके पर अध्यक्ष के पद के रूप में रंजीत कुमार यादव, मुकुल कुमार सचिव, आशा किरण उपाध्यक्ष, रामजन्म शर्मा, दिनेश कुमार, सुनील सम्राट छोटू, आशीष देव, सुरेश चौधरी आदि मौजूद थे.

"लगातार सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के साथ नगर परिषद के ठेकेदार या आमजन लोग शोषण कर रहे थे. मारपीट कर रहे थे. ऐसे में उन सभी आंदोलन को लड़ाई लड़ने के लिए उसको जवाब देने के लिए सभी सब्जी विक्रेताओं ने एक बैठक आहूत की." -रंजीत कुमार यादव, अधयक्ष, नवनिर्वाचित सब्जी विक्रेता मसौढ़ी


"सब्जी विक्रेताओं पर होने वाले किसी भी तरह का शोषण अत्याचार और लड़ाई लड़ने के लिए आज सब उन्हें एकजुट होकर सब्जी व्यवसाई संघ का गठन किया है और गठन करने के बाद संकल्प लिया है कि अब सब्जी मंडी के सभी विक्रेताओं पर किसी भी तरह अत्याचार होने पर एकजुट होकर लड़ाई करेंगे." - मुकुल शर्मा, सचिव, नवनिर्वाचित सब्जी विक्रेता व्यवसाई संघ

"सब्जी मंडी में लगातार विक्रेताओं का शोषण हो रहा है. अब हमलोग एकजुट हो गये हैं. किसी भी कीमत पर शोषण और अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अभी तो यह झांकी है."- -आशा किरण, उपाध्यक्ष, सब्जी विक्रेता व्यवसाई संघ मसौढ़ी

पटना में सब्जी विक्रेता संघ का गठन

पटना: राजधानी पटना में सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं पर हो रहे शोषण और अत्याचार को देखते सभी सब्जी विक्रेता एकजुट हो (Vegetable seller meeting in Patna) गये हैं. मंगलवार को नगर परिषद मसौढ़ी स्थित सब्जी विक्रेताओं ने मिल बैठकर एक बैठक की. जिसमे सब्जी व्यवसाई संघ का गठन किया गया है. गठन का मूल उद्देश्य सब्जी विक्रेताओं पर होने वाले अत्याचार दबंगई के खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद कर सकें.

ये भी पढ़ें: Patna News: सब्जी मंडी की नई टेंडर में नहीं पहुंचे संवेदक, अब नगर परिषद प्रशासन करेगी वसूली

सब्जी विक्रेता संघ का गठन: नवनिर्वाचित सब्जी विक्रेता मसौढ़ी के अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने बताया कि सब्जी विक्रेता संघ का गठन किया गया है, ताकि आने वाले दिनों में किसी भी सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट की घटना या किसी भी तरह की कोई घटना हो. उसको लेकर के आवाज बुलंद कर सके आंदोलन कर सके. इस मौके पर अध्यक्ष के पद के रूप में रंजीत कुमार यादव, मुकुल कुमार सचिव, आशा किरण उपाध्यक्ष, रामजन्म शर्मा, दिनेश कुमार, सुनील सम्राट छोटू, आशीष देव, सुरेश चौधरी आदि मौजूद थे.

"लगातार सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के साथ नगर परिषद के ठेकेदार या आमजन लोग शोषण कर रहे थे. मारपीट कर रहे थे. ऐसे में उन सभी आंदोलन को लड़ाई लड़ने के लिए उसको जवाब देने के लिए सभी सब्जी विक्रेताओं ने एक बैठक आहूत की." -रंजीत कुमार यादव, अधयक्ष, नवनिर्वाचित सब्जी विक्रेता मसौढ़ी


"सब्जी विक्रेताओं पर होने वाले किसी भी तरह का शोषण अत्याचार और लड़ाई लड़ने के लिए आज सब उन्हें एकजुट होकर सब्जी व्यवसाई संघ का गठन किया है और गठन करने के बाद संकल्प लिया है कि अब सब्जी मंडी के सभी विक्रेताओं पर किसी भी तरह अत्याचार होने पर एकजुट होकर लड़ाई करेंगे." - मुकुल शर्मा, सचिव, नवनिर्वाचित सब्जी विक्रेता व्यवसाई संघ

"सब्जी मंडी में लगातार विक्रेताओं का शोषण हो रहा है. अब हमलोग एकजुट हो गये हैं. किसी भी कीमत पर शोषण और अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अभी तो यह झांकी है."- -आशा किरण, उपाध्यक्ष, सब्जी विक्रेता व्यवसाई संघ मसौढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.