ETV Bharat / state

अतिक्रमणकारियों से निपटने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन - patna nagar nigam a special task force

बिना सूचना के हड़ताल करने वाले कर्मी हों या फिर अतिक्रमणकारियों की दबंगई, अब नगर निगम इनसे मजबूती के साथ निपटने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए निगम की ओर से एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है.

patna
विशेष टास्क फोर्स का गठन
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 6:27 PM IST

पटना: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले दबंगों से निपटने के लिए निगम प्रशासन तैयार है. इसके लिए नगर निगम की ओर से एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है. यह टास्क फोर्स दबंगों से निपटेगी. विशेष टास्क फोर्स के लिए स्टैंडिंग कमिटी से मंजूरी मिल गई है.

ये भी पढ़ें...पटना: डोर टू डोर कचरा उठाने वाले गाड़ी चालकों में नाराजगी, नगर निगम को आंदोलन की चेतावनी

प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से कार्य करेगी टास्क फोर्स
अब बोर्ड की बैठक में इन विषयों पर सहमति बनते ही विशेष टास्क फोर्स का गठन नगर निगम द्वारा होगा. हालांकि, यह टास्क फोर्स प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से कार्य करेगा. अक्सर देखा जाता है कि पटना नगर निगम क्षेत्र में कई बार कूड़ा उठाने, नाला निर्माण, अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो जाता है. लोग कर्मियों पर हमले कर देते हैं या विरोध प्रदर्शन करने लगते हैं. ऐसे में नगर निगम, जिला प्रशासन या पुलिस की मदद से इन मामलों को सुलझाया जाता है. अब नगर निगम के अधिकारी टास्क फोर्स के जरिए ऐसी घटनाओं पर काबू पाएंगे.

विशेष टास्क फोर्स का गठन

ये भी पढ़ें...पटना में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, नगर निगम की बढ़ी जिम्मेदारियां

दबंगों से निपटने में मिलेगी मदद
इस टास्क फोर्स के गठन को लेकर नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य आशीष सिन्हा ने बताया कि पहले भी अतिक्रमणकारियों से निपटने के लिए निगम के पास बल है. सभी अंचल कार्यालय में कुल 36 कर्मी कार्य कर रहे हैं. लेकिन वह कार्य इस बल के माध्यम से नहीं हो पा रहा है. लोग दबंगई दिखाना शुरू कर देते हैं. लोगों की दबंगई को देखते हुए जिला प्रशासन का सहारा लेना पड़ता हैं. लेकिन अब अपने विशेष टास्क फोर्स के जरिए इन दबंगों से हम निपट लेंगे.

ओपन जीप पर घूमेगी टास्क फोर्स की टीम
नगर निगम के तरफ से इस टीम को जीप मुहैया कराया जायेगा. वे सभी अंचलों में कार्य करेंगे. क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई कर सकेंगे.

वॉकी टॉकी से टीम रहेगी कनेक्ट
टीम के सभी अधिकारी, सिटी मैनेजर कर्मचारी आदि आपस में जुड़े रहें, इसके लिए पुलिस विभाग की तरह वॉकी-टॉकी का भी इस्तेमाल किया जाएगा. नगर निगम के तरफ से 500 वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराया जायेगा. किसी भी तरह की घटना होने पर सभी एक दूसरे से कनेक्ट होंगे और टास्क फोर्स के जरिए तुरंत मामले का निपटारा किया जाएगा.

पटना: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले दबंगों से निपटने के लिए निगम प्रशासन तैयार है. इसके लिए नगर निगम की ओर से एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है. यह टास्क फोर्स दबंगों से निपटेगी. विशेष टास्क फोर्स के लिए स्टैंडिंग कमिटी से मंजूरी मिल गई है.

ये भी पढ़ें...पटना: डोर टू डोर कचरा उठाने वाले गाड़ी चालकों में नाराजगी, नगर निगम को आंदोलन की चेतावनी

प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से कार्य करेगी टास्क फोर्स
अब बोर्ड की बैठक में इन विषयों पर सहमति बनते ही विशेष टास्क फोर्स का गठन नगर निगम द्वारा होगा. हालांकि, यह टास्क फोर्स प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से कार्य करेगा. अक्सर देखा जाता है कि पटना नगर निगम क्षेत्र में कई बार कूड़ा उठाने, नाला निर्माण, अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो जाता है. लोग कर्मियों पर हमले कर देते हैं या विरोध प्रदर्शन करने लगते हैं. ऐसे में नगर निगम, जिला प्रशासन या पुलिस की मदद से इन मामलों को सुलझाया जाता है. अब नगर निगम के अधिकारी टास्क फोर्स के जरिए ऐसी घटनाओं पर काबू पाएंगे.

विशेष टास्क फोर्स का गठन

ये भी पढ़ें...पटना में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, नगर निगम की बढ़ी जिम्मेदारियां

दबंगों से निपटने में मिलेगी मदद
इस टास्क फोर्स के गठन को लेकर नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य आशीष सिन्हा ने बताया कि पहले भी अतिक्रमणकारियों से निपटने के लिए निगम के पास बल है. सभी अंचल कार्यालय में कुल 36 कर्मी कार्य कर रहे हैं. लेकिन वह कार्य इस बल के माध्यम से नहीं हो पा रहा है. लोग दबंगई दिखाना शुरू कर देते हैं. लोगों की दबंगई को देखते हुए जिला प्रशासन का सहारा लेना पड़ता हैं. लेकिन अब अपने विशेष टास्क फोर्स के जरिए इन दबंगों से हम निपट लेंगे.

ओपन जीप पर घूमेगी टास्क फोर्स की टीम
नगर निगम के तरफ से इस टीम को जीप मुहैया कराया जायेगा. वे सभी अंचलों में कार्य करेंगे. क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई कर सकेंगे.

वॉकी टॉकी से टीम रहेगी कनेक्ट
टीम के सभी अधिकारी, सिटी मैनेजर कर्मचारी आदि आपस में जुड़े रहें, इसके लिए पुलिस विभाग की तरह वॉकी-टॉकी का भी इस्तेमाल किया जाएगा. नगर निगम के तरफ से 500 वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराया जायेगा. किसी भी तरह की घटना होने पर सभी एक दूसरे से कनेक्ट होंगे और टास्क फोर्स के जरिए तुरंत मामले का निपटारा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.