ETV Bharat / state

Bihar News: तेज प्रताप यादव हुए नाराज, वन विभाग की बैठक में नहीं आया बुलावा - Etv Bharat Bihar

बिहार के पटना में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की गैर मौजूदगी में वन विभाग की बैठक शुरू हो गई. इसको लेकर तेज प्रताप यादव नाराज हो गए हैं. इससे पहले भी कई मंत्री अफसरशाही का आरोप लगा चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की गैर मौजूदगी में वन विभाग की बैठक
पटना में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की गैर मौजूदगी में वन विभाग की बैठक
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 5:19 PM IST

पटना में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की गैर मौजूदगी में वन विभाग की बैठक

पटनाः बिहार के पटना में वन विभाग की बैठक तेज प्रताप यादव की गैर मौजूदगी में हुई. यह बैठक विभाग के प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी ने बुलाई है. मासिक समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी डीएफओ और तमाम वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं, लेकिन इस बैठक में वन विभाग के मंत्री नदारद हैं.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics : CM नीतीश के 'चहेते' अफसर से भिड़ गए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर.. इस झगड़े में अब तक क्या क्या हुआ?


मंत्री को नहीं मिली जानकारीः तेज प्रताप यादव के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक को लेकर अधिकारियों की ओर से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी. जिससे तेज प्रताप यादव नाराज बताए जा रहे हैं. तेज प्रताप यादव को इस बैठक का कोई निमंत्रण नहीं दिया गया था. बता दें कि वे पटना में ही मौजूद हैं और स्वस्थ हैं. विभाग के सभी कार्यों को तत्परता से कर रहे हैं, लेकिन विभाग की बड़ी बैठक में अधिकारियों ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया.

अफसरशाही का आरोपः बीते कुछ दिनों में राजद कोटे के अन्य मंत्रियों ने आरोप लगाया कि उनके विभाग में अफसरशाही हावी है. अधिकारी मंत्री की बातों को नहीं सुन रहे हैं. इसकी बानगी अब तेज प्रताप यादव के साथ भी देखने को मिल रही है. अब देखना है कि इस मामले में तेज प्रताप यादव की ओर से क्या कुछ बयान सामने आता है. प्रदेश की राजनीति किस करवट जाती है.

हालांकि इस मामले में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप की ओर से कोई बयान नहीं आया है. बुधवार को प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी की अगुवाई में यह बैठक हो रही है, जिसमें बिहार के तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं.

पटना में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की गैर मौजूदगी में वन विभाग की बैठक

पटनाः बिहार के पटना में वन विभाग की बैठक तेज प्रताप यादव की गैर मौजूदगी में हुई. यह बैठक विभाग के प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी ने बुलाई है. मासिक समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी डीएफओ और तमाम वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं, लेकिन इस बैठक में वन विभाग के मंत्री नदारद हैं.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics : CM नीतीश के 'चहेते' अफसर से भिड़ गए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर.. इस झगड़े में अब तक क्या क्या हुआ?


मंत्री को नहीं मिली जानकारीः तेज प्रताप यादव के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक को लेकर अधिकारियों की ओर से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी. जिससे तेज प्रताप यादव नाराज बताए जा रहे हैं. तेज प्रताप यादव को इस बैठक का कोई निमंत्रण नहीं दिया गया था. बता दें कि वे पटना में ही मौजूद हैं और स्वस्थ हैं. विभाग के सभी कार्यों को तत्परता से कर रहे हैं, लेकिन विभाग की बड़ी बैठक में अधिकारियों ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया.

अफसरशाही का आरोपः बीते कुछ दिनों में राजद कोटे के अन्य मंत्रियों ने आरोप लगाया कि उनके विभाग में अफसरशाही हावी है. अधिकारी मंत्री की बातों को नहीं सुन रहे हैं. इसकी बानगी अब तेज प्रताप यादव के साथ भी देखने को मिल रही है. अब देखना है कि इस मामले में तेज प्रताप यादव की ओर से क्या कुछ बयान सामने आता है. प्रदेश की राजनीति किस करवट जाती है.

हालांकि इस मामले में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप की ओर से कोई बयान नहीं आया है. बुधवार को प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी की अगुवाई में यह बैठक हो रही है, जिसमें बिहार के तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं.

Last Updated : Jul 26, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.