पटना: बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. जिसमें पालीगंज और बिक्रम विधानसभा भी शामिल है. चुनाव की तिथि नजदीक आते देख पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों सहित शराब कारोबारी और वाहनों की सघन जांच में जुटी है. इसी क्रम में रविवार की रात वाहन जांच के दौरान दो बंदूक, बारह बोर के पांच जिंदा कारतूस और मारुति कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया गया.
विदेशी शराब की बोतल
रानीतलाब थाना क्षेत्र के बरदा गांव के पास एक मारुति कार लगी थी. जिसकी सूचना गुप्त रूप से थानाध्यक्ष को मिली. थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ तत्काल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर कार की घेराबंदी कर जांच की, तो भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतल कार से मिली. इस दौरान कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
पांच जिंदा कारतूस बरामद
शराब छिपाने की संदेह पर कारोबारी के घर की तलाशी ली गई तो, घर से 12 बोर के दो बंदूक, 12 बोर के पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि बरदा गांव के बाहर देर से एक मारुति कार लगी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ कार की घेराबंदी कर तलाशी ली गई.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
कार में विदेशी शराब की बोतल रखी हुई थी. वहीं कार से कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरदा गांव निवासी चंद्रदेव शर्मा के पुत्र निरंजय कुमार के रूप में शराब कारोबारी की पहचान हुई.
उसी की निशानदेही पर घर की तलाशी लेने के दौरान दो बंदूक और पांच जिंदा कारतूस को जब्त कर थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार निरंजय 2017 में भी जेल जा चुका है
पहले भी जा चुका है जेल
पालीगंज डीएसपी तनवीर अहमद ने रानीतलाब थाना परिसर में बताया कि चुनाव को देखते हुए प्रशासन और पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि हर हाल में असामाजिक तत्वों, शराब कारोबारी सहित वाहनों की सघन तलाशी की जाये. इसी आलोक में वाहन जांच के दौरान बरदा गांव के पास मारुति कार से 32 बोतल विदेशी शराब सहित कारोबारी निरंजय को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि निरंजय पूर्व में भी जेल जा चुका है. इसके निशानदेही पर पुलिस तलाश करने में जुटी है.