पटना: बंगाल के रास्ते आये यास चक्रवात तूफान(YASS CYCLONE) पूरे बिहार में उथल-पुथल मचा दिया है. जिससे पूरे बिहार(BIHAR) में जलमग्न(WATER LOGGING) की स्तिथि हो गई है. लगातार रात-दिन की बारिश ने पूरे बिहार के साथ-साथ राजधानी पटना(PATNA) में भी कहर ढाया है. अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा मौसम विभाग(weather department) ने बिहार के सभी जिलों के लिए ऑरेंज (ORANGE ALERT) और ग्रीन अलर्ट (GREEN ALERT) जारी किया है.
ये भी पढ़ें....Yaas Cyclone: पूर्णिया में भारी बारिश, कई इलाकों में जलजमाव और बत्ती गुल
अधिकतम तापमान में काफी गिरावट
राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान छपरा(CHAPRA) में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटों में चक्रवात यास(YASS CYCLONE) मौसम प्रणाली बढ़कर राज्य के उत्तर पश्चिम की ओर निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित हो गया है. उसे अगले 24 घंटों तक कमजोर होकर इसी स्थान पर स्थिर रहने का पूर्वानुमान है.
राज्य के कटिहार(KATIHAR) जिला के मनिहारी में 251.6 मिलीमीटर, गढ़वा में 236.4 मिलीमीटर, बरारी में 228.6 मिलीमीटर, पूर्णिया(PURNEA) में 212.6 मिलीमीटर, सारण(SARAN) के परसा में 184.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. जबकि राजधानी पटना(PATNA) मे 92.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई.
ये भी पढ़ें....यास' के कारण भारी बारिश की आशंका, ऐसे में कैसी है कोविड डेडिकेटेड अस्पताल NMCH की तैयारी ?
हवा की गति बिहार में 37 किलोमीटर प्रति घंटे
हवा की गति बिहार में 37 किलोमीटर प्रति घंटे और अधिकतम 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दर्ज की गई. बिहार के उत्तरी भाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ एक या दो जगहों पर अत्यंत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है. वायुमंडल के ऊपरी स्तर में हवा की दिशा बदलने के कारण यह मौसम प्रणाली राज्य के पूर्व दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों तक राज्य के उत्तरी भाग में हल्की से मध्यम वर्षा और एक या दो जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.