पटना: रामनवमी को लेकर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई है. यहां दूर-दूर से रामनवमी को लेकर भक्त महावीर मंदिर पहुंचते हैं और भगवान महावीर का दर्शन करते हैं. इसी कड़ी में भगवान महावीर का एक ऐसा भक्त है जो लगातार 5 सालों से सबसे पहले पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पहुंचता है और सबसे पहले लाइन में लगकर भगवान श्री महावीर को पहला प्रसाद चढ़ाता है.
दरअसल, पटना के राजा बाजार का रहने वाला सुधीर कुमार जो पेशे से एक छोटा व्यवसायी है. वह पिछले 5 सालों से अपने घर से 3:00 बजे ही निकल जाता है और पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में जाने वाले उस लाइन के पंक्ति में लग जाता है और रात 2:00 बजे भगवान का पट खुलते ही सबसे पहला प्रसाद उसी के द्वारा चढ़ाया जाता है.
मंदिर कमेटी के पास पिछले 5 सालों की है तस्वीर
सुधीर को मंदिर कमेटी के लोग भली-भांति पहचानते हैं. मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि सुधीर की तस्वीर पिछले 5 सालों से मंदिर कमेटी के पास है. वह सबसे पहले अपने घर से निकल कर लाइन में प्रथम स्थान में लगकर भगवान महावीर को सबसे पहले प्रसाद चढ़ाते हैं. सुधीर कहते हैं कि भगवान की भक्ति है जो उन्हें खींचकर यहां तक लाती है और पूरे 24 घंटा इंतजार करने के बाद उन्हें भगवान महावीर के दर्शन होते हैं .साथ ही उन्होंने कहा कि उनका पहला प्रसाद भगवान महावीर को चढ़ाया जाता है, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है.