पटना: बारिश समाप्त हुए 3 दिन हो गए हैं. लेकिन राजधानी के कुछ इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. शहर के सबसे बड़े इलाके राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में भी जलजमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है. वहीं जलजमाव की स्थिति से अब पानी में सड़न की बदबू भी आने लगी है. लेकिन किसी तरह की कोई माहवारी न फैले, इसके लिए नगर निगम ने जलजमाव वाले इलाके में दवा का छिड़काव करना शुरू कर दिया है.
डेंगू से बचने के लिए कराई जा रही फागिंग
इसके साथ ही डेंगू बीमारी से बचने के लिए फागिंग भी कराई जा रही है. वैसे सरकार की तरफ से पानी निकालने का काम लगातार किया जा रहा है. लोगों को घर से अभी भी बाहर निकालने का काम जारी है. हालांकि बारिश बंद हुए दो दिन बीत चुके हैं. लेकिन पानी की निकासी अभी तक पूरी नहीं की गई है. जिसकी वजह से जगह-जगह जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियों का अभी भी सामना करना पड़ रहा है.
डॉक्टर की छुट्टी की गई कैंसिल
इसके साथ ही सरकार ने सारे डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल कर दी है. किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसके लिए सरकार हर स्तर से काम कर रही है. वहीं नगर निगम के तरफ से छिड़काव का भी काम जारी है. राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार की टीम पीने का पानी और खाद्य सामग्री वितरित कर रही है. बिजली आपूर्ति ठीक करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. शहर से पानी निकालने के लिए बाहर से डिवाटरिंग पंप भी मंगाए गए हैं. एनडीआरएफ की टीम भी लगातार राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अब बिहार में बराबर बारिश नहीं होगी. ईस्टर्न जिलों को छोड़कर बिहार के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, वो भी तीन अक्टूबर तक ही है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में बिहार वासियों को अब बारिश से राहत मिलेगी.