पटना: पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर में काफी बाढ़ोतरी हुई है. बाढ़ अनुमंडल के प्रसिद्ध मंदिर अलखनाथ घाट पर भी गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. इसके कारण अलखनाथ मंदिर के कामाख्या मंदिर और शिव मंदिर परिसर में पानी घुस गया है.
बाढ़ शहर पर बाढ़ का खतरा
गंगा के जलस्तर बढ़ने से अलखनाथ घाट पर घाट का पूरा सीढ़ी और स्ट्रीट लाइट डूबा हुआ है. वहीं, गंगा नदी का पानी अलखनाथ मंदिर गेट के पास पहुंच गया है. नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ शहर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. यहां के लोग चिंतित और डरे सहमे हुए हैं.
मंदिर प्रशासन अलर्ट
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई थी. इस कारण से अलखनाथ मंदिर प्रशासन बाढ़ का खतरा देख अलर्ट हो गया है. लोगों को नदी किनारे जाने से रोका जा रहा है.