ETV Bharat / state

सीजन खत्म फिर भी बिहार में हो रही मूसलाधार बरसात, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात - Monsoon in Bihar

बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. राज्य के कुल 19 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. नेपाल में हो रही लगातार बारिश से गंडक नदी भी उफान पर है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में मानसून का कहर
बिहार में मानसून का कहर
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 4:08 PM IST

पटना: बिहार में मानसून का कहर (Monsoon in Bihar) जारी है. इसे लेकर 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है और राजधानी पटना में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश (Heavy rain in Patna) शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में अगले 4 दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है और इसके बाद मानसून की विदाई संभव है. बिहार के साथ-साथ नेपाल में भी लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से गंडक नदी उफान पर है. इससे सटे गोपालगंज, मोतिहारी में गंडक खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और इन जिलों के कई गांव में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.

पढ़ें-बिहार में 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में ठनका गिरने की संभावना


19 जिलों में जारी हुआ अलर्ट: मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम बिहार में भारी बारिश होगी. कुछ दिनों से नेपाल के तराई वाले इलाकों में भी काफी बारिश हो रही है जिससे कई नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने पटना, छपरा, सिवान. वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी और समस्तीपुर जैसे 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब मेघ गर्जन हो और तेज बारिश हो तो उस समय ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहें, खुले मैदानों में ना रहे. तुरंत ही पक्के मकान की शरण में जाएं.


जल्द होगी मानसून की विदाई: हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 12 से 13 अक्टूबर तक बारिश का सिस्टम सक्रिय नजर आ रहा है. इसके बाद मानसून की विदाई हो सकती है. वहीं मानसून की समाप्ति के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और फिर इस बार अक्टूबर के महीने में ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा.

पढ़ें-ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहार से पटना का मौसम हुआ सुहाना

पटना: बिहार में मानसून का कहर (Monsoon in Bihar) जारी है. इसे लेकर 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है और राजधानी पटना में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश (Heavy rain in Patna) शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में अगले 4 दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है और इसके बाद मानसून की विदाई संभव है. बिहार के साथ-साथ नेपाल में भी लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से गंडक नदी उफान पर है. इससे सटे गोपालगंज, मोतिहारी में गंडक खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और इन जिलों के कई गांव में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.

पढ़ें-बिहार में 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में ठनका गिरने की संभावना


19 जिलों में जारी हुआ अलर्ट: मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम बिहार में भारी बारिश होगी. कुछ दिनों से नेपाल के तराई वाले इलाकों में भी काफी बारिश हो रही है जिससे कई नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने पटना, छपरा, सिवान. वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी और समस्तीपुर जैसे 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब मेघ गर्जन हो और तेज बारिश हो तो उस समय ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहें, खुले मैदानों में ना रहे. तुरंत ही पक्के मकान की शरण में जाएं.


जल्द होगी मानसून की विदाई: हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 12 से 13 अक्टूबर तक बारिश का सिस्टम सक्रिय नजर आ रहा है. इसके बाद मानसून की विदाई हो सकती है. वहीं मानसून की समाप्ति के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और फिर इस बार अक्टूबर के महीने में ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा.

पढ़ें-ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहार से पटना का मौसम हुआ सुहाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.