पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस लॉकडाउन में हवाई सेवा प्रभावित नहीं होगी. पटना एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा का परिचालन होता रहेगा.
23 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन के बाद 25 मई से घरेलू विमान सेवा शुरू की गई थी. तब से लगातार विभिन्न शहरों के लिए पटना एयरपोर्ट पर विमान की आवाजाही हो रही है. अनलॉक-1 के शुरू होते ही विमानों की संख्या बढ़ी. फिलहाल, 24 जोड़े विमान का परिचालन पटना एयरपोर्ट से किया जा रहा है.
एयर टिकट ही होगा लॉकडाउन का पास
बाहर से आ रहे यात्री या कहीं जा रहे यात्रियों को इस लॉकडाउन किसी सरकारी पास की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. लॉकडाउन के दौरान हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों का पास उनका एयर टिकट ही होगा. पुलिस पूछताछ के दौरान वो अपनी टिकट दिखाकर लॉकडाउन उल्लंघन की कार्रवाई से बच जाएंगे.
सड़कों पर दिखा सन्नाटा
बिहार लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. बात करें, फ्लाईओवर बेली रोड फ्लावर की, तो यहां लोगों की आवाजाही न के बराबर रही. लोग जागरूक दिखाई दिये. कुल मिलाकर प्रदेशभर में लागू किये गए लॉकडाउन का व्यापक असर पटना में दिखाई दे रहा है.
बता दें कि पटना में पिछले एक हफ्ते से हर रोज तकरीबन 200 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए. इसके बाद पटना में 16 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. वहीं, संक्रमण को तेजी से फैलता देख सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए पटना समेत राज्य के सभी जिलों में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है.