पटना: राजधानी में कोहरे की वजह से पटना एयरपोर्ट पर अभी भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इसके कारण विमान परिचालन में लगातार देरी हो रही है. आज भी पटना एयरपोर्ट पर सुबह में आने वाले सभी विमान देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. बताया जाता है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण यह स्थिति बनी है.
विमान परिचालन में देरी
पटना एयरपोर्ट पर रनवे की विजिबिलिटी काफी कम है, जिसके कारण विमान परिचालन में देरी हो रही है. दिल्ली, अहमदाबाद और गुवाहाटी से आने वाले विमान शनिवार को भी 2 घंटे से ज्यादा की देरी पर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. ऐसे तो रविवार को डिस्प्ले बोर्ड में मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद से आने वाले विमान को समय पर दिखाया जा रहा है, लेकिन जो स्थिति बनी हुई है, उससे लगता है कि आज भी पटना एयरपोर्ट पर ज्यादातर विमान विलंब से पहुंचेंगे.
यात्रियों को हो रही परेशानी
बताया जा रहा है कि रनवे पर विजिबिलिटी काफी कम है और रविवार को भी राजधानी पटना में कोहरे की स्थिति जस की तस बनी हुई है. विमान परिचालन में विलंब होने का कारण मौसम का साफ नहीं होना है. जिसकी वजह से कहीं ना कहीं पटना एयरपोर्ट पर आए यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.