पटना: पटना एयरपोर्ट के विमान परिचालन पर लगातार कोहरे का कहर जारी है. धुंध होने की वजह से बीते रविवार को चार विमान रद्द किए गए थे. वहीं, कम विजिबलिटी कम होने के कारण दो विमानों को कोलकाता डायवर्ट किया गया था. वहीं, आज मुम्बई से पटना आने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: DGP ने सभी जिलों के SP को लिखी चिट्ठी- वांछित अपराधियों को जल्द करें गिरफ्तार
रविवार को विमान के कोलकाता डायवर्ट होने के चलते यात्रियों को कई घंटे इंतजार करना पड़ा. एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश के बाद यात्रियों को इसकी सूचना दी गई. यात्रियों ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी पर बदइंतजामी का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री संजय झा की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश
यात्रियों ने इस बाबत कहा कि जिन यात्रियों के विमान विलम्बित हैं. उनके रहने की व्यवस्था भी विमान कंपनी नहीं कर पा रही है. ऐसे में ठंड के मौसम में उन्हें खुले में समय बीताना पड़ रहा है.