ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव और त्योहारों को देखते हुए पटना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - patna updates news

विधानसभा चुनाव और आगामी त्योहारों देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौंकना हो गई है. इसके तहत पटना पुलिस के साथ-साथ CRPF के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया और चेकिंग अभियान चलाया गया.

पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च.
पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Oct 7, 2020, 10:44 AM IST

पटना: विधानसभा चुनाव और आगामी त्योहारों को सफल बनाने को लेकर पटनासिटी आलमगंज थाना क्षेत्र से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पटना पुलिस के साथ-साथ CRPF के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करते हुए अशोक राजपथ, गुरु गोविंद सिंह पथ और सुदर्शन पथ के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए आलमगंज पहुंचा.

आलमगंज थाना के अपर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि चुनाव और त्यौहारों को लेकर सवेंदनशील इलाके समेत अवैध शराब के विरुद्ध और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिससे चुनाव और त्यौहारों के बीच शांति कायम रहे.

पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च.

पटना पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
विधानसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पटनासिटी अगमकुआं थाना की पुलिस ने भूतनाथ रोड पर वाहन चेकिंग लगाया, जहां दो पहिया वाहन समेत चार पहिया वाहन की भी जांच की गई. वाहन चेकिंग में लगे पुलिसकर्मी का कहना था कि विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है.

दानापुर में निकाला गया फ्लैग मार्च
दानापुर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस और सीआईएसएफ वटालियन की टीम ने मंगलवार को शाहपुर, रूपसपुर और दानापुर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च शाहपुर थाने के दाउदपुर पुल से शाहपुर, तुरहा टोला, मुबारकपुर, नरगदा, जमसौत औक उसरी, सरारी, खगौल, रूपसपुर के महुआबाग, धनौत, चुल्हाईचक, जलालपुर, रूकनपुरा, बेली रोड और गोला रोड के साथ ही दानापुर के मुख्य सड़कों पर फ्लैग मार्च किया गया.

पटना: विधानसभा चुनाव और आगामी त्योहारों को सफल बनाने को लेकर पटनासिटी आलमगंज थाना क्षेत्र से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पटना पुलिस के साथ-साथ CRPF के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करते हुए अशोक राजपथ, गुरु गोविंद सिंह पथ और सुदर्शन पथ के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए आलमगंज पहुंचा.

आलमगंज थाना के अपर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि चुनाव और त्यौहारों को लेकर सवेंदनशील इलाके समेत अवैध शराब के विरुद्ध और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिससे चुनाव और त्यौहारों के बीच शांति कायम रहे.

पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च.

पटना पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
विधानसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पटनासिटी अगमकुआं थाना की पुलिस ने भूतनाथ रोड पर वाहन चेकिंग लगाया, जहां दो पहिया वाहन समेत चार पहिया वाहन की भी जांच की गई. वाहन चेकिंग में लगे पुलिसकर्मी का कहना था कि विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है.

दानापुर में निकाला गया फ्लैग मार्च
दानापुर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस और सीआईएसएफ वटालियन की टीम ने मंगलवार को शाहपुर, रूपसपुर और दानापुर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च शाहपुर थाने के दाउदपुर पुल से शाहपुर, तुरहा टोला, मुबारकपुर, नरगदा, जमसौत औक उसरी, सरारी, खगौल, रूपसपुर के महुआबाग, धनौत, चुल्हाईचक, जलालपुर, रूकनपुरा, बेली रोड और गोला रोड के साथ ही दानापुर के मुख्य सड़कों पर फ्लैग मार्च किया गया.

Last Updated : Oct 7, 2020, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.