पटना: महागठबंधन में लगातार कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग करने वाले हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी अब एनडीए के रास्ते पर चल पड़े हैं. पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी वर्चुअल रैली करना शुरू कर दिया है. मांझी अब वर्चुअल माध्यम से लगातार अपने कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल में पूर्व सीएम एक्टिव होते हुए सभी जिलाध्यक्ष के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
हम प्रवक्ता विजय यादव ने बताया कि चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव समय से करवाने की बात कह रही है. ऐसे में उनकी पार्टी भी अब वर्चुअल तरीके से चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी वर्चुअल रैली कर जिले के कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. हम नेता ने बताया कि महागठबंधन के सभी घटक दल लगभग चुनाव की तैयारी अपने स्तर पर कर रहे हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण काल मे चुनाव आयोग चुनाव की तरफ से चुनाव कराने की बात सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पूरी मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ है. वर्चुअल तरीके से हम पार्टी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.
पुत्र संग चुनावी तैयारी में जुटे मांझी
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके विधान पार्षद पुत्र संतोष कुमार सुमन अब वर्चुअल तरीके से अपने कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्ष के साथ चुनावी तैयारी कर रहे हैं. वैसे महागठबंधन में कोर्डिनेसन कमिटी को लेकर अभी भी हम पार्टी के नेता मांग पर अड़े हैं. वहीं, अब आरजेडी नेता से अलग राह पकड़ते हुए हम पार्टी वर्चुअल तरीके से चुनावी तैयारी में जुट गई है. बता दें कि एनडीए के घटक दल बीजेपी और जेडीयू लगातार वर्चुअल रैली कर चुनाव की तैयारी में जुटा है.