पटना(बाढ़): जिले के एनटीपीसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चक नवादा गांव में गंगा स्नान करने के दौरान पांच व्यक्ति डूब गए. इनमें से चार लोगों को बचा लिया गया. जबकि एक शख्स की तलाश जारी है.
चारों व्यक्ति छपरा निवासी
दरअसल, एनटीपीसी बाढ़ में लेबर का काम करने वाले छपरा निवासी ये पांचों व्यक्ति गंगा स्नान करने आए थे. जो रामनगर गांव में परिवार के साथ किराए पर रह रहे थे. गंगा स्नान के दौरान अचानक यह लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही आस-पास के लोग इन्हें बचाने में जुट गए. काफी कोशिशों के बाद चार लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया.
ये भी पढ़ेः श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मिजोरम जा रहे यात्री बोले - थैंक्यू बिहार, अभी हम अच्छे से जाएगा'
प्रशासन के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश
इस हादसे में एक व्यक्ति डूब गया. जिसकी खोजबीन जारी है. स्थानीय प्रशासन अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश है.