पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद इस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 73 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक 10 हजार 76 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में अब तक 2 लाख 28 हजार 689 सैंपल लिए गए हैं. टेस्ट 24 घंटे में 331 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, 267 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रदेश में अब तक 7 हजार 811 लोग स्वस्थ हो घर जा चुके हैं. प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 77.52 है. जो राष्ट्रीय औसत 59.43 से बेहतर है.
-
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लॉग इन करें- https://t.co/7uC4q33XsG pic.twitter.com/AaoLlvMJ4h
">बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) July 1, 2020
लॉग इन करें- https://t.co/7uC4q33XsG pic.twitter.com/AaoLlvMJ4hबिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) July 1, 2020
लॉग इन करें- https://t.co/7uC4q33XsG pic.twitter.com/AaoLlvMJ4h
बिहार में कोरोना
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. बुधवार को 88 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 10 हजार 076 हो गई है.
पूरे प्रदेश में अनलॉक-2 लागू
वहीं, पूरे सूबे में बुधवार से अनलॉक-2 लागू हो गया है. केंद्र सरकार ने इसे लागू करने के लिए गाइड लाइन पहले ही जारी कर दी थी. अनलॉक-1 की तरह इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. जबकि शिक्षण संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल अभी बंद रहेंगे. आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.