ETV Bharat / state

24 घंटे में कोरोना से 5 की मौत, मरने वालों की कुल संख्या पहुंची 73 - corona positive patients died

बिहार में 24 घंटे में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 73 पहुंच गई है.

बिहार में कोरोना मरीज
बिहार में कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 5:19 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद इस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 73 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक 10 हजार 76 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में अब तक 2 लाख 28 हजार 689 सैंपल लिए गए हैं. टेस्ट 24 घंटे में 331 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, 267 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रदेश में अब तक 7 हजार 811 लोग स्वस्थ हो घर जा चुके हैं. प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 77.52 है. जो राष्ट्रीय औसत 59.43 से बेहतर है.

बिहार में कोरोना
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. बुधवार को 88 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 10 हजार 076 हो गई है.

पूरे प्रदेश में अनलॉक-2 लागू
वहीं, पूरे सूबे में बुधवार से अनलॉक-2 लागू हो गया है. केंद्र सरकार ने इसे लागू करने के लिए गाइड लाइन पहले ही जारी कर दी थी. अनलॉक-1 की तरह इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. जबकि शिक्षण संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल अभी बंद रहेंगे. आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद इस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 73 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक 10 हजार 76 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में अब तक 2 लाख 28 हजार 689 सैंपल लिए गए हैं. टेस्ट 24 घंटे में 331 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, 267 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रदेश में अब तक 7 हजार 811 लोग स्वस्थ हो घर जा चुके हैं. प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 77.52 है. जो राष्ट्रीय औसत 59.43 से बेहतर है.

बिहार में कोरोना
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. बुधवार को 88 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 10 हजार 076 हो गई है.

पूरे प्रदेश में अनलॉक-2 लागू
वहीं, पूरे सूबे में बुधवार से अनलॉक-2 लागू हो गया है. केंद्र सरकार ने इसे लागू करने के लिए गाइड लाइन पहले ही जारी कर दी थी. अनलॉक-1 की तरह इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. जबकि शिक्षण संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल अभी बंद रहेंगे. आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.