ETV Bharat / state

CRPF के जवान से 5 लाख की लूट, बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश - पटना में पांच लाख की छिनैती

राजधानी पटना के दानापुर बाइक सवार बदमाशों ने सीआरपीएफ जवान से पांच लाख रुपये छीन लिया. पुलिस पीड़ित जवान की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

हवलदार
हवलदार
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 4:43 PM IST

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लगातार हौसला बुलंद अपराधी प्रतिदिन लूट, हत्या समेत जघन्य आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के बीएस कॉलेज स्थित आरबीआई र्क्वाटर के गेट के पास का है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने सीआरपीएफ के हवलदार (CRPF Constable) से पांच लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. हालांकि घटना के बाद पीड़ित जवान ने शोर मचाया और बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया. जिससे कुछ दूर जाने के बदमाश अचानक गिर गये और बाइक छोड़कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने दंपत्ति और कारोबारी से की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार दानापुर थाना क्षेत्र के यदुवंशी नगर निवासी रमेश प्रसाद सीआरपीएफ में हवलदार पद पर छतीसगढ़ के बीजापुर में कार्यरत है. वह छुट्टी पर घर आये थे. मकान बनवाने के लिए उन्हें पैसे की आवश्यकता थी. इसलिए दानापुर मेन रोड स्थित एसबीआई शाखा से अपनी सर्विस से पसर्नल लोन से पांच लाख बैंक से निकाल कर ऑटो से घर जा रहे थे. आरबीआई र्क्वाटर के मुख्य गेट के पास ऑटो से उतार कर ऑटो वाले को भाड़ा दे रहे थे. इसी दोरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से पांच लाख रुपये से भरा झोला छीन कर फरार हो गये.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में 'बाइकर्स गैंग' ने व्यापारी से लूटे 21 लाख रुपए, छापेमारी जारी

इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पीड़ित का आरोप है कि बाइक सवार बदमाश बैंक से उनका पीछा कर रहे थे. मौका मिलते ही पांच लाख रुपये से भरा झोला छीन कर फरार हो गये. है. पुलिस बैंक के सीसीटीवी समेत आसपास के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लगातार हौसला बुलंद अपराधी प्रतिदिन लूट, हत्या समेत जघन्य आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के बीएस कॉलेज स्थित आरबीआई र्क्वाटर के गेट के पास का है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने सीआरपीएफ के हवलदार (CRPF Constable) से पांच लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. हालांकि घटना के बाद पीड़ित जवान ने शोर मचाया और बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया. जिससे कुछ दूर जाने के बदमाश अचानक गिर गये और बाइक छोड़कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने दंपत्ति और कारोबारी से की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार दानापुर थाना क्षेत्र के यदुवंशी नगर निवासी रमेश प्रसाद सीआरपीएफ में हवलदार पद पर छतीसगढ़ के बीजापुर में कार्यरत है. वह छुट्टी पर घर आये थे. मकान बनवाने के लिए उन्हें पैसे की आवश्यकता थी. इसलिए दानापुर मेन रोड स्थित एसबीआई शाखा से अपनी सर्विस से पसर्नल लोन से पांच लाख बैंक से निकाल कर ऑटो से घर जा रहे थे. आरबीआई र्क्वाटर के मुख्य गेट के पास ऑटो से उतार कर ऑटो वाले को भाड़ा दे रहे थे. इसी दोरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से पांच लाख रुपये से भरा झोला छीन कर फरार हो गये.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में 'बाइकर्स गैंग' ने व्यापारी से लूटे 21 लाख रुपए, छापेमारी जारी

इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पीड़ित का आरोप है कि बाइक सवार बदमाश बैंक से उनका पीछा कर रहे थे. मौका मिलते ही पांच लाख रुपये से भरा झोला छीन कर फरार हो गये. है. पुलिस बैंक के सीसीटीवी समेत आसपास के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.