पटना: राजधानी पटना (Patna) में एक और लूटपाट (Robbery) की बड़ी वारदात सामने आई है. अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोलपंप कर्मचारी से 5 लाख रुपए लूट लिए हैं. पीड़ित कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में पैसा जमा करने जा रहा था, तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: पटना में हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप में लूट, लाखों का सोना और नकद लेकर फरार
पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिनदहाड़े ये लूटपाट की गई है. एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है.
बताया जाता है कि सबलपुर के टेढ़ी पुल स्थित जीवन ज्योति पेट्रोल पंप के कर्मचारी सबलपुर स्तिथ भारतीय स्टेट बैंक में झोले में रखकर करीब 5 लाख रुपए जमा करने के लिए पहुंचा था, लेकिन ठीक बैंक के बाहर अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर पैसे लूट लिए.
ये भी पढ़ें: फिल्म देखकर रची ज्वेलरी शॉप लूटने की साजिश, जहां छिपे थे लुटेरे उसी लॉज में 36 घंटे ठहरी रही पुलिस
नदी थाना की पुलिस और फतुहा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन लुटेरों की पहचान करने में लगी है. हालांकि अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जाहिर तौर पर दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी है.
पटना में अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूट जैसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को सरेआम चुनौती दी. इस तरह से लूटपाट का ये कोई पहला मामला नहीं है. हाल के दिनों में कई बार अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है.