पटना: कोरोना काल में लंबे समय के बाद किसी बड़े मेले का आयोजन राजधानी पटना में किया गया है. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राजधानी पटना के ज्ञान भवन स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में महिला विकास निगम व समाज कल्याण विभाग के द्वारा महिला उद्यमी मेला लगाया गया है.
पांच दिनों तक चलेगा मेला
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज कल्याण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने किया. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण केवल पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें करीब डेढ़ सौ स्टॉल्स लगे हैं. मेला में हस्तशिल्प, हैंडलूम, होम डेकोर, डिजाइनर कपड़े और खाद्य सामग्री सहित कई अन्य चीजें मिल रही हैं.
ये भी पढ़ेंः रूपेश मर्डर से जुड़े हर राज खोलेगी 'भूरी आंख वाली लड़की', तलाश रही पटना पुलिस
कोविड-19 गाइडलाइंस का हो रहा पालन
मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू से ही कार्य कर रही है. इसी कड़ी में इस मेले का आयोजन किया गया है. महिला उद्यमियों को प्रमोट करने के लिए यहां छोटे-छोटे आउटलेट्स लगाए गए हैं. मेले में कोविड-19 के गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है. कार्यक्रम का प्रचार प्रसार विभाग व सरकार के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है.