पटना: राजधानी में भाजपा प्रदेश विदेश विभाग की ओर से ज्ञान भवन में शनिवार को एनआरबी कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 45 देशों के एनआरआई, एनआरबी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई लोग मौजूद रहेंगे.
'45 देश से आए प्रतिनिधि करेंगे मंच साझा'
बता दें कि भाजपा प्रदेश विदेश विभाग का यह पहला कार्यक्रम पटना में हो रहा है, जिसमें 45 देशों के प्रतिनिधि एक साथ आकर मंच साझा करेंगे. इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी बात यह होगी कि इसमें वैसे बिहारी और प्रवासी भारतीय भी शिरकत कर रहे हैं, जो विदेशों में बड़े-बड़े उद्योग भी चला रहे हैं.
व्यपारिक संबध स्थापित करने की कोशिश
भाजपा प्रदेश विदेश विभाग के अध्यक्ष अनिल दत्त सिंह के ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि बिहार के व्यापारी के साथ एनआरआई व्यापारी को मिलाना और उनके बीच व्यपारिक संबध स्थापित करना है. इस कार्यक्रम से बिहार के व्यापारी और उद्योगपति को फायदा मिलेगा.
बता दें कि भाजपा विदेश विभाग की ओर से आयोजित इस कन्वेंशन में कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही मॉरीशस से आने वाले अप्रवासी भारतीय यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में कई देशों के संस्कृति का झलक देखने को मिलेगा.