पटना: राजधानी पटना में लूटपाट के दौरान गोलीबारी की गई. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के ऊर्जा पार्क गेट नंबर 2 के पास महिला समेत 4 लोगों से लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की. उसके बाद महिला के पास मौजूद कई महंगे गहनों को छीनकर फरार हो गए. हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, उनलोगों को पुलिस ने प्रारंभिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः ग्राहक बनकर CSP केंद्र पहुंचे बदमाश, हथियार दिखाकर 2.30 लाख रुपये लूटे
सड़क पर वाहन रोककर लूटपाट: बुधवार की देर रात एक महिला समेत तीन लोग बुलेट और स्कूटी पर सवार होकर किसी समारोह से वापस अपने घर एजी कॉलोनी वापस लौट रहे थे. उसी समय ऊर्जा पार्क गेट नंबर 2 के पास एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. इन अपराधियों ने दोनों दो पहिया वाहनों को सड़क पर रोक दिया. उसके बाद स्कूटी पर सवार महिला के स्वर्ण आभूषणों की लूटने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी. जिससे महिला समेत चारों लोग काफी डर गए. उसके बाद उन अपराधियों ने गहने और पुरुषों के पास कुछ मौजूद कैश थे. वे सारे लूटकर गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गए.
अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश: सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शास्त्री नगर थाने की पुलिस को सारी जानकारी दी. तभी जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दी गई है. पुलिस वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी है. हालांकि देर रात हुए आपराधिक घटना ने पुलिस महकमा के रात्रि गश्ती पर भी सवाल खड़ा करता है. साथ ही पटना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है. जानकारी के मुताबिक बाढ़ निवासी मनोज कुमार एक निजी चैनल में पत्रकार हैं. वे यहां परिवार के साथ एजी कॉलोनी में रहते हैं. उनकी पत्नी बोरिंग रोड में हॉस्टल का संचालन करती है.
पीड़ितों ने दी जानकारी: बुधवार को आधी रात बाद मनोज पत्नी के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने बुलेट बाइक से घर वापस लौट रहे थे. उनके तीन स्टाफ भी उनके साथ ही स्कूटी पर सवार होकर चल रहे थे. उसी समय उर्जा स्टेडियम गेट नंबर दो पर अपाचे सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक किया और बाइक और स्कूटी सवार लोगों को रोक दिया. उसके बाद पिस्टल भिड़ाते हुए सारे गहने और कुछ नगद रुपए छीन लिए. गोलीबारी के बाद सारे अपराधी वहां से हवाई फायरिंग करते हुए निकल गए. फिलहाल अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे की खोजबीन में पुलिस जुटी है.
विरोध करने पर गोलीबारी: जब उन तीनों बदमाशों का विरोध किया तब तब बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे मौके पर ही जख्मी होकर चारों लोग गिर गए. सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थानाध्यक्ष पहुंचे और घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों के अनुसार घायल हुए लोगों को हाथ, पैर, पीठ और कमर के नीचे गोली लगी है. हालांकि सभी लोग खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: पटना में हाईवे के लुटेरों का खत्म होगा आतंक, गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार