पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. फतुहा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में दर्जनों राउंड गोलियां चली हैं. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें - LOVE के चक्कर में न घर की न घाट की! शादी का झांसा देकर BF ने GF को बना दिया कॉल गर्ल
भूमि विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट और फायरिंग
फतुहा थाना क्षेत्र के पीतांबरपुर गांव में बीती रात भूमि विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई. इससे इलाके में हड़कम मच गया. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें - मधेपुरा: फंदे से लटका मिला 10 साल का बच्चा, मौत
देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए फायरिंग कर भाग रहे युवक को पकड़ लिया. पकड़े गये युवक के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया.