पटना: पटना में आपराधिक घटनाएं (Crime In Patna) लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र का है. जहां अरफावाद कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 54 के पार्षद अरुण शर्मा के घर पर फायरिंग की घटना हुई है. तीन से चार की संख्या में आये अपराधियों ने घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में पार्षद के बेटे को गोली लग गई. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में अपराधी बेखौफ, काउंटर पर बैठे दुकानदार की गोली मारकर हत्या
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस: इधर, पार्षद के घर पर फायरिंग की वारदात की सूचना मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद की है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP