पटना: बिहार में नई सरकार बनने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करने में लगे हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर दो बच्चों के विवाद में गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम एक शख्स को गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- पटना: सड़क हादसे में 1 युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
दो बच्चों के विवाद में गोलीबारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नौबतपुर थानाक्षेत्र के कराई गांव में दो बच्चों के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में कराई गांव निवासी 28 वर्षीय प्रकाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां जख्मी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची नौबतपुर थाने की टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
एक बदमाश को धर दबोचा
वहीं, गोलीबारी कर भागने के क्रम में जख्मी प्रकाश कुमार ने एक बदमाश को धर दबोचा है. जिसे पुलिस को सौंपा दिया गया. उधर जख्मी के पिता ने गांव के ही राजनधारी भगत के नाती पर बाहरी बदमाशों को बुलाकर गोलीबारी कराने का आरोप लगाया है. घायल प्रकाश कुमार ने बताया कि दो दिन पहले गांव के दो बच्चों का विवाद हुआ था, जिसको लेकर समझौता भी हुआ था.
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर डिस्प्ले बोर्ड से कोरोना को लेकर किया जा रहा है जागरूक
पुलिस जांच में जुटी
इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थानाक्षेत्र के कराई गांव में गोलीबारी की घटना हुई थी. घायल युवक के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है.