पटना (बाढ): जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है. दो गुटों के बीच गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात बाढ़ थाना क्षेत्र के भेटगांव में किसी पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई. ये मारपीट बाद में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान 8 राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. फायरिंग की इस घटना में दूसरे गुट के दो लोगों के पैर में गोली लग गई. घटना के बाद फायरिंग करने वाला गुट मौके से फरार हो गया.
पुलिस जांच में जुटी
वहीं. घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थान की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. घायल दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. बाढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों को पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, दोनों घायल व्यक्ति भेटगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.