ETV Bharat / state

लड़की के प्यार में फंसकर पटना में उलझे छात्रों के दो गुट, विवाद में मारी गोली - शाखा मैदान के पास फायरिंग

पटना में फायरिंग (Firing In Patna) की घटना हुई है. कदमकुआं थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर छात्रों के दो गुट में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट की ओर से दूसरे गुट के एक छात्र को गोली मार दी गई. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

विवाद में एक को मारी गोली
विवाद में एक को मारी गोली
author img

By

Published : May 3, 2022, 7:33 AM IST

Updated : May 3, 2022, 8:38 AM IST

पटना: राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के शाखा मैदान के पास फायरिंग (Firing In Patna) की घटना हुई है. प्रेम प्रसंग के चलते दो छात्रों के गुटों के बीच हुए विवाद के बाद एक गुट के द्वारा मछुआ टोली के रहने वाले अविनाश नाम के युवक को गोली मार दी गई. गोली युवक को जाकर लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. देर रात मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में अविनाश को नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां देर रात तक अविनाश का ऑपरेशन जारी रहा.

ये भी पढ़ें-VIDEO: भोजपुर में युवकों ने डांसरों के साथ किया 'तमंचे पर डिस्को', जमकर की फायरिंग

कदमकुआं में फायरिंग: कदमकुआं थाना क्षेत्र के शाखा मैदान के पास मौजूद डॉ विजय मित्तल के क्लिनिक के ठीक सामने सोमवार की देर रात अचानक गोली चली. इलाके के लोग कुछ समझ पाते तबतक शाखा मैदान की दीवार के पास खड़ा अविनाश सड़क पर गिर पड़ा. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी कदमकुआं थाने को दी.

युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती: घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में अविनाश को नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने यह जानकारी दी है कि अविनाश के पीठ में लगी गोली उसके सीने में फंस गई है. वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. अविनाश के परिजनों की देखरेख और पुलिसिया सुरक्षा के बीच अविनाश का ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. डीएसपी टाउन ने बताया कि छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. प्रेम प्रसंग के दौरान इस पूरी घटना को अंजाम देने के कयासों से इनकार नहीं किया जा सकता. घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर गोली चलाने वाले युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

घटनास्थल से नहीं बरामद हुआ खोखा: घायल अविनाश के होश में आने के बाद पुलिस उससे बयान लेगी. वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने के एंगल से जांच में जुटी है. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल इस गोलीबारी की घटना में घायल हुए अविनाश को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के शाखा मैदान के पास फायरिंग (Firing In Patna) की घटना हुई है. प्रेम प्रसंग के चलते दो छात्रों के गुटों के बीच हुए विवाद के बाद एक गुट के द्वारा मछुआ टोली के रहने वाले अविनाश नाम के युवक को गोली मार दी गई. गोली युवक को जाकर लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. देर रात मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में अविनाश को नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां देर रात तक अविनाश का ऑपरेशन जारी रहा.

ये भी पढ़ें-VIDEO: भोजपुर में युवकों ने डांसरों के साथ किया 'तमंचे पर डिस्को', जमकर की फायरिंग

कदमकुआं में फायरिंग: कदमकुआं थाना क्षेत्र के शाखा मैदान के पास मौजूद डॉ विजय मित्तल के क्लिनिक के ठीक सामने सोमवार की देर रात अचानक गोली चली. इलाके के लोग कुछ समझ पाते तबतक शाखा मैदान की दीवार के पास खड़ा अविनाश सड़क पर गिर पड़ा. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी कदमकुआं थाने को दी.

युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती: घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में अविनाश को नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने यह जानकारी दी है कि अविनाश के पीठ में लगी गोली उसके सीने में फंस गई है. वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. अविनाश के परिजनों की देखरेख और पुलिसिया सुरक्षा के बीच अविनाश का ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. डीएसपी टाउन ने बताया कि छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. प्रेम प्रसंग के दौरान इस पूरी घटना को अंजाम देने के कयासों से इनकार नहीं किया जा सकता. घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर गोली चलाने वाले युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

घटनास्थल से नहीं बरामद हुआ खोखा: घायल अविनाश के होश में आने के बाद पुलिस उससे बयान लेगी. वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने के एंगल से जांच में जुटी है. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल इस गोलीबारी की घटना में घायल हुए अविनाश को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 3, 2022, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.