रोहतास: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव में अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई. लेकिन समय रहते ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस आगलगी की घटना में 8 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि 8 से 10 बीघा में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जल कर राख हो गई. लेकिन दमकल कर्मी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन इस लॉकडाउन के समय में भी भारी नुकसान हुआ है.
सरकार करेगी किसानों की हरसंभव मदद
बता दें देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है. इससे किसानों को फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहा है. इससे किसान परेशान हैं. हालांकि कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आदेश देते हुए कहा है कि कृषि कार्य को लॉडाउन से अलग रखा जाए और सोशल डिस्टेंस का पालन कर खेतों से फसल की कटाई की जाए. इसके अलावे सरकार किसानों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.