पटना: राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर इलाके में वार्ड नम्बर-62 के पार्षद तारा देवी के घर मंगलवार की रात भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग शॉट शर्किट की वजह से लगी है. पल भर में ही फ्लैट में आग की लपटें काफी तेज हो गई. जब तक लोग सोचते तब तक आग की चपेट में आसपास के भी फ्लैट आ गए. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड़ की टीम को बुलाया गया.
घर में लगी आग
जानकारी के मुताबिक आग की लपटें देख पार्षद पति उमेश मेहता और स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड और थाने को सूचना देकर आग बुझाने में जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस अगलगी में पार्षद के घर समेत कई किराएदार के भी फ्लैट में जलकर राख हो गए. आग लगने से करीब 10 लाख रुपये तक के समान जलकर राख हो गए हैं. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला
- वार्ड नम्बर 62 के पार्षद तारा देवी के घर लगी भीषण आग
- चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर इलाके की बतायी जा रही घटना
- पार्षद के घर समेत कई किराएदारों के फ्लैट भी जलकर राख
- आगलगी में लाखों का बताया जा रहा नुकसान
- फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू